CGBSE 10th 12th Pre Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कब से कब तक होंगी परीक्षाएं, देखिए पूरा शेड्यूल..
Trending Photos
CGBSE 10th 12th Pre Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं प्री बोर्ड की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. CGBSE की 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड 20 जनवरी से शुरू होंगी, जो 29 जनवरी तक चलेंगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एग्जाम का समय दोपहर 12 बजे से लेकर 3:15 बजे तक निर्धारित किया है. इस दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
मुख्य परीक्षा के तरह ही होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, प्री-बोर्ड परीक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षा के जैसे ही आयोजित कराई जाएगी. ताकि बच्चों को बोर्ड के मुख्य परीक्षा में बैठने में परेशानी न हो. CGBSE द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, दोपहर 12 बजे स्टूडेंट क्लास रुम में पहुंच जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12.5 मिनट में उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी. फिर 12.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा. इस दौरान छात्रों को 5 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा. फिर 12.15 से स्टूडेंट्स आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे.
ऐसे डाउनलोट करें टाइम टेबल
सीजीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षाएं 29 जनवरी तक जारी रहेंगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने संबंधित स्कूलों से भी टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं. सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का समय सारिणी 2024 आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर उपलब्ध है. यदि परीक्षा से पहले या बाद में कोई बदलाव किया जाता है तो इसकी सूचना बोर्ड द्वारा दी जाएगी.
जानिए कब होगा मुख्य एग्जाम
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मुख्य बोर्ड हर साल परीक्षाएं हर साल फरवरी लास्ट और मार्च महीने में आयोजित की जाती है. ऐसे में संभावना है कि इस साल भी इसी समय आयोजित की जाएं. इससे जुड़े हर अपडेट के लिए छात्र CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट लेते रहें.
ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बढ़ा पारा; जानिए मौसम का ताजा अपडेट