BJP ने इन जिलों में किया नए अध्यक्षों का ऐलान, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई शहरों के नाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601489

BJP ने इन जिलों में किया नए अध्यक्षों का ऐलान, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई शहरों के नाम

Madhya Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार देर शाम कई जिलों के लिए नए अध्यक्षों का ऐलान किया. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने X पर नए अध्यक्षों का एक-एक कर घोषणा पत्र जारी किया. भाजपा इससे पहले 20 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है.

BJP ने इन जिलों में किया नए अध्यक्षों का ऐलान, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई शहरों के नाम

MP News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को देर शाम कई जिलों के लिए नए अध्यक्षों का ऐलान किया. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने X पर नए अध्यक्षों का एक-एक कर घोषणा पत्र जारी किया. नए जिला दमोह, सागर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों के नाम हैं. भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश में अध्यक्षों की घोषणा का यह लगातार तीसरा दिन है. भाजपा ने रविवार को 2 और सोमवार को 18 जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया था.

भाजपा ने जिन नामों का ऐलान किया है, उसमें डिंडोरी में चमरू नेताम, शाजापुर से रवि पांडे, सागर में श्याम तिवारी, दमोह में श्याम शिवहरे, दतिया में रघुवीर शरण कुशवाहा, अनूपपुर में हीरा सिंह श्याम, बालाघाट में रामकिशोर कांवरे, सागर ग्रामीण से रानी पटैल कुशवाहा, ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजोरिया, कटनी से दीपक टंडन सोनी, जबलपुर से रत्नेश सोनकर और सिंगरौली से सुंदर शाह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. 

सागर में पहली बार दो अध्यक्ष
सागर में नया प्रयोग करते हुए दो जिलाध्यक्ष नियुक्त किये हैं शहरी जिलाध्यक्ष पद पर श्याम तिवारी, जबकि ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानी पटेल कुशवाहा को बनाया गया है. इसी तरह दमोह में भी पार्टी ने श्याम नाम पर ही भरोसा जताया और श्याम शिवहरे को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं. सागर से शहरी जिलाध्यक्ष बने श्याम तिवारी पार्टी के पक्के सिपाही माने जाते हैं और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं. सागर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाई गई रानी पटेल कुशवाहा युवा नेत्री हैं और जिले के रहली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं. इसके अलावा दमोह से जिलाध्यक्ष बनाये गए श्याम शिवहरे भी लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता हैं और भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी रहे हैं. 

इन जिलों के लिए पहले घोषणा
इससे पहले भाजपा ने 20 जिलों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया था. इसमें भोपाल से रविंद्र यति, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय, अशोक नगर से आलोक तिवारी, हरदा से राजेश वर्मा, मऊगंज से डॉक्टर राजेश मिश्रा, देवास से राय सिंह सेंधव, जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल, छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम, उज्जैन ग्रामीण से राजेश धाकड़, भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा, पन्ना से बृजेंद्र मिश्रा, शिवपुरी से जसमत जाटव, बुरहानपुर से मनोज माने, नीमच से वंदना खंडेलवाल, मैहर से कमलेश सुहाने, शिवपुरी से शशांक भूषण और खंडवा से राजपाल सिंह तोमर का नाम है. सबसे पहले उज्जैन और विदिशा जिले में अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया था, जिसमें उज्जैस से संजय अग्रवाल और विदिशा से महाराज सिंह दांगी का नाम था.

Trending news