Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अस्पताल से मां लक्ष्मी की मूर्ति चोरी के मामले में 4 दिन बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला फिजियोथैरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. अजीब बात यह है कि एक पड़ी लिखी और ठिक ठाक कमाने वाली महिला ने मंदिर से मूर्ति को क्यों चुराया?
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिसरोद थाना अंतर्गत फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका चेलानी ने अपनी कार से जाकर एक निजी अस्पताल में मूर्ति चोरी की वारदात को अंजाम दिया. करीब 4 दिनों के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला मूर्ति चोरी करने पहुंची थी. उसके हाथ में एक बक्सा था. उस बक्से में वह मां लक्ष्मी की मूर्ति चोरी कर ले गई थी.
पुलिस ने बताया कि महिला बक्सा इसलिए लेकर गई थी कि वहां के गार्ड को भी शक ना हो कि उसने कोई चीज चुराई है. मामले में पुलिस ने महिला की कार भी जप्त कर ली है और महिला को गिरफ्तार कर नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है. पर पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं और पुलिस को कुछ बीमारी का अंदेशा भी लगा.
महिला को हो सकती है ये बीमारी
पुलिस पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि महिला को क्लेप्टोमोनिया बीमारी भी हो सकती है. इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि महिला को किसी ज्योतिषी या तांत्रिक ने कहा था कि वह यदि अपने घर में लक्ष्मी का वास चाहती हो तो उसे लक्ष्मी माता की मूर्ति चुराकर लाना चाहिए. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
शराब का भी आदि है परिवार
जनता से यह सूचना मिली कि महिला और उसका परिवार शराब के सेवन करने का भी आदि है पर महिला ने चोरी की है इसलिए अपराध चोरी का दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है. क्लेप्टोमोनिया वह बीमारी होती है, जिसमें व्यक्ति को मनपसंद चीज चोरी करने की इच्छा होती है. वह यह जानता है कि यह करना गलत है उसके बावजूद भी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. उस व्यक्ति से बिना चोरी किए रहा नहीं जा सकता है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!