Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2151665
photoDetails1mpcg

बाबा महाकाल ने दिए 'पंच मुखरविंद' रूप में दर्शन, देखिए मनमोहक तस्वीरें

Baba Mahakal Mandir: सोमवार का बाबा महाकाल का 'पंच मुखरविंद' रूप श्रृंगार किया गया. इस दौरान भक्तों ने बाबा के 'पंच मुखरविंद' रूप वाले दर्शन किए. 

1/7

मंदिर के पुजारी के मुताबिक नौ दिनों के दर्शन का लाभ भक्तों को एक ही दिन में मिलता है.

2/7

उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के पश्चात साल में एक बार ही ऐसा अवसर आता है जब एक साथ भगवान महाकाल पांच मुखौटों में दर्शन देते हैं. 

3/7

सोमवार को नंदी भगवान का भी विशेष श्रृंगार किया गया था. 

4/7

सोमवार को भी बाबा महाकाल ने भक्तों को 'पंच मुखरविंद' रूप में दर्शन दिए. 

5/7

'पंच मुखरविंद' रूप में श्री छबिना, श्री मनमहेश, श्री होल्कर, श्री उमामहेश और श्री शिवतांडव स्वरूप में श्रृंगार किया जाता है.

6/7

बाबा महाकाल में मंदिर में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. 

7/7

8 मार्च को उज्जैन में धूमधाम से महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया था. उज्जैन से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट