पीसी शर्मा का CM शिवराज से सवाल- जब तक सिंधिया ट्वीट नहीं करेंगे, क्या कार्रवाई नहीं होगी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh712369

पीसी शर्मा का CM शिवराज से सवाल- जब तक सिंधिया ट्वीट नहीं करेंगे, क्या कार्रवाई नहीं होगी?

पीसी शर्मा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री खुद को किसान पुत्र कहते हैं. उनके राज में किसान को पीटा जाता है, जो अपनी फसल के लिए लड़ाई लड़ रहा था.''

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा.

भोपाल: गुना की घटना को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा है. पीसी शर्मा ने कहा कि गुना मे दलित परिवार को मारा गया, बच्चों को मारा गया. पुलिस का काम बचाने का है, वह पिटाई कर रही है. गुना पुलिस दबंगों के प्रभाव मे है.

पीसी शर्मा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री खुद को किसान पुत्र कहते हैं. उनके राज में किसान को पीटा जाता है, जो अपनी फसल के लिए लड़ाई लड़ रहा था. राहुल गांधी जी को ट्वीट करना पड़ा. घटना के 24 घंटे बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट करते हैं तब सरकार ने कलेक्टर, एसपी पर एक्शन लिया. क्या जब तक सिंधिया ट्वीट नहीं करेंगे किसी पर एक्शन नहीं लिया जाएगा?''

गुना घटना: मायावती और राहुल गांधी के ट्वीट पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा, ''क्या उस क्षेत्र मे किसी का बाल बांका नहीं कर सकते? यह बीजेपी की आपसी लड़ाई है. कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग लेन-देन कर होती है. इसलिए उनको तुरंत हटाया नहीं बल्कि 24 घंटे बाद हटाया.'' गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस आरोप कि ''पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के समय के अधिकारी थे'' पर पीसी शर्मा ने कहा, ''कमलनाथ ने किसानों को संरक्षण दिया है.''

WATCH LIVE TV

Trending news