Shaniwar Ke Upay: आज शनिवार का दिन है. आज के दिन कर्मों के न्याय देवता शनि देव की पूजा का विधान है. ज्योतिष की मानें तो आज के दिन शनिदेव से जुड़े इन उपायों को करने से लाइफ की समस्त परेशानियों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या जैसे दोष दूर करने के ज्योतिष उपाय...
दरअसल, शनिदेव भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं. इसलिए शनि दोष से बचने के लिए के लिए शनिवार के दिन भगवान शिव की जुड़ी चीजों को चढ़ाने से भी शनि के दोष से मुक्ति मिलती है.
शनिवार के दिन गाय के दूध में गुड मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव के साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी.
अगर आप सेहत संबंधित समस्याओं से जूझ रहें हैं तो शनिवार के दिन भगवान शिव को जल में सफेद तिल मिलाकर चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको हेल्थ संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
शनिवार के दिन आप भगवान शिव को यदि आक का फूल या पत्ते चढ़ाते हैं तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान शिव व्यक्ति के सभी कष्ट हर लेते हैं.
शनिवार के दिन भगवान शिव और शनिदेव के ऊपर शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव शमी के पत्ते चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं और ऐसा करने से कुंडली में शनि दोष से छुटकारा मिलता है.
जो लोग भी शनि दोष से पीड़ित हैं उन्हें शनिवार के दिन उड़द की दाल शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए। ऐसे करने से व्यक्ति को शनिदेव के सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है.
आज यानी शनिवार के दिन -'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करें. इस मंत्र के जाप से लाइफ में आए वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
यदि आप अपने बिजनेस को तरक्की की नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं तो आज के दिन आप शनि स्तोत्र में दिये गए इस मंत्र का जप करें. मंत्र इस प्रकार है- नम: कृष्णाय नीलाय शितिकण्ठ निभाय च। नम: कालाग्नि रूपाय कृतान्ताय च वै नम:।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़