Indore News: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना ने युद्ध तकनीक को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है. दोनों संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे.
Trending Photos
MP Latest News: आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना की आर्मी ट्रेनिंग कमांड के बीच एक खास समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत दोनों संस्थान युद्ध रणनीति में तकनीक के समावेश को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिग्नल प्रोसेसिंग और वीएलएसआई जैसे क्षेत्रों में मिलकर शोध किया जाएगा. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान खोजना है. आईआईटी इंदौर जवानों को नई तकनीक से जुड़ी ट्रेनिंग भी देगा.
IIT इंदौर अब सेना के जवानों को करवाएगा ट्रेनिंग
बता दें कि आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेंगे. संस्थान और आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आर्ट्रैक) के बीच शनिवार को एक समझौता हुआ है. समझौते का मुख्य उद्देश्य सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान खोजना है. आईआईटी इंदौर सैनिकों को ट्रेनिंग भी देगा. आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो.सुहास एस.जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह साझेदारी सैन्य शक्ति और शैक्षणिक शक्ति के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्र में एक मानक स्थापित करेगी.इसके तहत दोनों संस्थान युद्ध नीति में टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ाने के लिए संयुक्त रिसर्च करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, सिग्नल प्रोसेसिंग, वीएलएसआई के क्षेत्र में मिलकर काम किया जाएगा. अपडेट जारी है...