Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2514905
photoDetails1mpcg

Guru Nanak Jyanti 2024: गुरु नानक जयंती को बनाएं खास; अपने दोस्तों- रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2024: सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म 1526 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. कल शुक्रवार को  कार्तिक पूर्णिमा है.  पूरे देश में गुरु नानक जयंती बड़े ही उत्साह, उल्लस के साथ मनाई जाएगी. गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाएगा. कुछ विद्वानों के अनुसार 15 अप्रैल, 1469 को  गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव मनाते है. इस पर्व को खास बनाने के लिए अपनो को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

1/7

राज करेगा खालसा बाके रहे न कोए, वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

2/7

नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार,  तू ही मेरा राखिया तू ही सिरजनहार. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

3/7

प्रभु के लिए खुशियों का गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो और उसके सेवकों के सेवक वन जाओ.गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

4/7

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में, मेरे गुरु नानक की कृपा है जिसके साथ में. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. 

5/7

सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना. गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

6/7

सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां.

7/7

पावन गुरुवाणी से हरते सब अज्ञान हमारे, जय जय गुरु नानक प्यारे, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं