Vastu Tips In Hindi: हिन्दू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है और इसका सभी धार्मिक अनुष्टानों में इस्तेमान करना शुभ होता है. ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि तुलसी के पौधे की पत्तियों के तोड़ने के कुछ नियम है. अगर इन नियमों को नहीं माना गया, तो इसका गलत प्रभाव जीवन पर पड़ सकता हैं. आइए जानते हैं कि तुलसी के पत्ते तोड़ने में कौन सी गलितियां ना करें.
Trending Photos
Tulsi Vastu Remedies In Hindi: भारत में ज्यादातर लोगों के घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. इस पौधे को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और हिंदू धर्म की महिलाएं इसकी पूजा करती हैं. धार्मिक पौराणिक कथाओं के अनुसार इस पौधे का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से है. इससे घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. घर की महिलाएं प्रतिदिन तुलसी को जल अर्पित करती हैं. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. बता दें कि तुलसी के पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं.इसलिए इस पौधे की पत्तियों को तोड़ने से बचना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तुलसी के पौधे के पत्ते तोड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
तुलसी के पौधे तोड़ने के नियम
-तुलसी के पत्ते को नाखून से न तोड़ें, ऐसा करना अशुभ होता है.हालांकि, आप तुलसी के पत्तों को अपनी उंगली से तोड़ सकते हैं और बर्तन से जुड़े पत्तों का उपयोग कर सकते हैं.
तुलसी के पौधे के पत्ते धार्मिक प्रयोग के लिए तोड़े जा सकते हैं, लेकिन इन पत्तों को तोड़ने से पहले स्नान कर लें. अनावश्यक रूप से पत्ते तोड़ने से बचें.
-किसी भी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें, इससे घर में आर्थिक संकट रहता है.
-तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले देवी मां का ध्यान जरूर करें और उसके बाद ही पत्ते तोड़ें.
-तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है. इसलिए बिना स्नान किए तुलसी को स्पर्श न करें.
-सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते न तोड़ें, ऐसा करना अशुभ होता है.
-तुलसी के पत्तों को हमेशा एक-एक करके तोड़ें, कभी भी पूरा डंठल एक साथ न तोड़ें.
-अगर तुलसी का पौधा सूख रहा हो तो उसे घर में रखना अशुभ होता है. इसलिए इसे किसी पवित्र नदी या सरोवर में प्रवाहित कर दें.
-तुलसी के पत्ते तोड़कर भगवान शिव को न चढ़ाएं। क्योंकि राधा भगवान शिव को अपना आराध्य मानती हैं.
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)