MP Top News: रीवा में 60 फीट गहरे बोर में गिरा बच्चा, जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement

MP Top News: रीवा में 60 फीट गहरे बोर में गिरा बच्चा, जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

MP News Headlines: 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश में किन खबरों ने जोर पकड़ा, कौन किस पर हावी हुआ और कौन-कौन सी खबरें सुर्खियों में रही. जानिए सिर्फ एक क्लिक पर. पढ़िए ZEE MPCG पर MP की आज की सभी बड़ी खबरें. 

MP Top News: रीवा में 60 फीट गहरे बोर में गिरा बच्चा, जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

MP Top News 12 April 2024: मध्य प्रदेश में आज BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दौरे रहे. रीवा में एक 6 साल बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. इसके अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पूर्व MLA पारुल साहू ने BJP की सदस्यता ली. इंदौर में एक साथ उठी चार अर्थियों की मार्मिक तस्वीर सबके सामने आई. साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें भी बढ़ गई. इन सबके अलावा पढ़िए MP की आज की बड़ी खबरें- 

बोरवेल में गिरा मासूम
रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में शुक्रवार को एक 6 साल का बच्चा बोर में गिर गया. बच्चा गेंहू के खेत में खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक वह 60 फीट गहरे खुले बोर में गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  पढ़ें हर अपडेट

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का MP दौरा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहे. उन्होंने दो जिलों- सीधी और छिंदवाड़ा में जनता को संबोधित किया. इस दौरान वे जमकर कांग्रेस पर हमलावर हुए. जानिए उन्होंने जनता से क्या-क्या कहा. पढ़ें पूरी खबर

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे सरदार सिंह मेढा ने उमंग के खिलाफ एक याचिका दायर की थी, जिस पर इंदौर की हाई कोर्ट बेंच ने उमंग सिंघार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. सरदार सिंह मेढा की तरफ से जो याचिका दायर की गई है उसमें धनबल का प्रयोग का चुनाव को प्रभावित करने का आरोप है. जानें पूरा मामला- 

नम हुई इंदौवासियों की आंखें
इंदौर में आज लोगों की आंखें उस वक्त नम हो गईं, जब सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई और उनके शवों को इंदौर लाया गया. एक साथ चार अर्थी देखकर  हर कोई सहम उठा.  पढ़ें पूरी खबर- 

पूर्व MLA पारुल साहू की BJP में घर वापसी
सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से पूर्व BJP विधायक पारुल साहू एक बार फिर BJP में शामिल हो गई हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में BJP से टिकट कटने के बाद पारुल में 2020 में कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. पढ़ें पूरी स्टोरी- 

गुना एक्सीडेंट मामले में नया खुलासा
दो दिन पहले गुना में हुए रोड एक्सीडेंट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे तीन बीजेपी नेताओं को रौंद दिया था. इस हादसे में दो नेताओं की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक नेता बुरी तरह घायल हुए थे. इस इस मामले में गुना एसपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उसके ब्रेक पैडल के नीचे एक बियर की कैन फंसी मिली है. माना जा रहा है एक्सीडेंट उस वजह से भी हुआ हो सकता है. जांच जारी है.  पढ़ें पूरी खबर-

इंदौर में हिट एंड रन, देखें VIDEO
इंदौर मे हिट एंड रन का मामला सामने आया है. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक चार लोगों को टक्कर माकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो- 

Trending news