Pitra Paksh 2022: कब शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, इस दौरान भूल कर भी न करें ये काम, वरना लगेगा पितृ दोष
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1337969

Pitra Paksh 2022: कब शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, इस दौरान भूल कर भी न करें ये काम, वरना लगेगा पितृ दोष

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व होता है. पितृपक्ष का समय पितरों यानी पूर्वजों के लिए समर्पित है. पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है, इसका समापन अश्विम मास की अमावस्या तिथि को होता है.

Pitra Paksh 2022: कब शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, इस दौरान भूल कर भी न करें ये काम, वरना लगेगा पितृ दोष

Pitra Paksh 2022 Date: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व होता है. पितृपक्ष का समय पितरों यानी पूर्वजों के लिए समर्पित है. पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होती है, जो अश्विम मास की अमावस्या तिथि को समाप्त होती है. पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो लोग पितर पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण कर श्राद्ध कर्म करते हैं. उन पर पितृ देव यानी पूर्वज प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. आइए जानते हैं कब शुरू हो रहा है पितृ पक्ष और इस दौरान हमे कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए?

कब शुरू हो रहा पितृ पक्ष 2022
पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के पुर्णिमा से शुरू होता है. भाद्रपद माह की पुर्णिमा तिथि 10 सितंबर को है, ऐसे में पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सिंतबर से ही हो रही है.  इसका समापन 25 सितंबर को होगा. इस बीच पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उनका तर्पण अवश्य करना चाहिए. 

पितृ पक्ष के दौरान न करें ये काम
हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार पितृ पक्ष पितरों के लिए समर्पित होता है. ऐसे में इस दौरान घर के किचन में मीट मांस, लहसून, प्याज मसूर की दाल, भूलकर भी न बनाएं. ऐसा करने से पितृ देव नाराज होते हैं और पितृ दोष लगता है. इसके साथ ही इस दौरान जो लोग पितरों का तर्पण करते हैं उन्हें शरीर में साबुन और तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. पितृ पक्ष के दौरान नए कपड़े, भुमि, भवन सहित सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं.

पितृ पक्ष 2022 श्राद्ध करने की तिथि 

11 सिंतबर- अश्विन माह प्रतिपदा तिथि
12 सिंतबर-  अश्विन माह द्वितीया तिथि
13 सिंतबर-  अश्विन माह तृतीया तिथि
14 सिंतबर-  अश्विन माह चतुर्थी तिथि
15 सिंतबर-  अश्विन माह पंचमी तिथि
16 सिंतबर-  अश्विन माह षष्ठी तिथि
17 सिंतबर- अश्विन माह सप्तमी तिथि
18 सिंतबर-  अश्विन माह अष्टमी तिथि

ये भी पढ़ेंः Astro Tips: जीवन को लेकर आ चुके हैं तंग, करें ये ज्योतिष उपाय, पल में दूर होगी सभी परेशानी

19 सिंतबर-  अश्विन माह नवमी तिथि
20 सिंतबर-  अश्विन माह दशमी तिथि
21 सिंतबर-  अश्विन माह एकादशी तिथि
22 सिंतबर-  अश्विन माह द्वादशी तिथि
23 सिंतबर-  अश्विन माह त्रयोदशी तिथि
24 सिंतबर-  अश्विन माह चतुर्दशी तिथि
25 सिंतबर-  अश्विन माह कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि

ये भी पढ़ेंः Dream Meaning: सपने में दिख रही हैं ये चीजें तो समझिए चमकने वाली है किस्मत, बहुत जल्द होंगे अमीर

(disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news