Navratri Special Vastu Tips: नवरात्रि का समय चल रहा है. इस समय मां दुर्गा की पूजा विशेष रूप से की जाती है. नवरात्रि के समय कोी भी नया कार्य शुरू करना, गाड़ी या मकान खरीदना बहुत शुभ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि नवरात्रि के दौरान घर में कुछ ऐसे पौधे हैं, जिसे लगाने से आपके घर में मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसेगी और आपके धन के भंडार भर जाएंगे. आइए जानते हैं कौन कौन हैं ये पौधे जिन्हें लगाने से हमारी किस्मत बदल जाएगी.
नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. इसे लगाने से घर में मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है और आर्थिक संपन्नता बनी रहती है और आपके तिजोरी में कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होती है.
हरसिंगार के पौधे में माता रानी का वास माना जाता है. इस पौधे को नवरात्रि में लगाने से घर में मां दुर्गा का वास होता है और घर के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ध्यान रहे कि इसे कभी भी नहा धोकर ही लगाएं.
मोरपंखी के पौधे को 'विद्या का पौधा' भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मोरपंखी का पौधा लगाने करियर में सफलता मिलती है. जिस घर में मोरपंखी का पौधा होता है वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
हिंदू धर्म में मनी प्लांट के पौधे का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग नवरात्रि के दौरान घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं, उनके घर में कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होती है और वे हमेशा खुशहाल रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़