Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1843766
photoDetails1mpcg

Chunavi Chatbox: लाडली बहनों के लिए शिवराज का बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने याद दिलाया फर्ज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से नई-नई घोषणाओं का सिलसिला जारी है. वोटरों को लुभाने के लिए शिवराज आए दिन नए-नए ऐलान कर रहे हैं. अब हाल ही में लाडली बहना योजना के तहत मिलनी वाली राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है. शिवराज ने इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद कुछ यूजर ने मुख्यमंत्री को आड़ेहाथ लिया.

1/7

शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर कहा, "मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको. 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे."

 

2/7

 एक यूजर ने योजना का लाभ नहीं मिलने पर गुहार लगाई. उन्होंने लिखा- हमारे परिवार आज तक इस योजना से वंचित है. पहली बार में कागज में सुधार करवाने के चक्कर में हम छूट गए. हमारे जैसे बहुत सी बहाने इस योजना में शामिल नहीं हो सके. उनकी ओर ध्यान दो. वह आपसे नाराज चल रहे हैं. 

3/7

अन्य यूजर शिवराज के पोस्ट पर चुटकी लेते हुए कहा- कुछ भी कर लो, सरकार तो कमलनाथ की ही बनेगी. पौने पांच साल लूट कर तीन महीने खैरात बांटने वालों को जनता समझ चुकी है. जनता को त्यौहार मानने लायक नहीं छोड़ा. अब चुनाव जीतने के लिए खैरात बांटना पड़ रही है. 

 

4/7

इधर वेतन की बढ़ाने की मांग कर रहे एक पटवारी ने लिखा- कल कहा गए थे मामा जी हम लोग आये थे आप से मिलने. 

5/7

एक फॉलोअर ने शिवराज सिंह चौहान के कमेंट बॉक्स में लिखा- मामा जी के राज में मध्यप्रदेश के बेरोजगारों को कोई सरकारी रोजगार योजना नहीं मिली.

 

6/7

अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- चुनाव जीतने के लिए क्या क्या करना पड़ रहा है. इन घोषणाओं से समझ सकते है कि 19 साल क्या किया?

7/7

लाडली बहना योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाने पर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- अरे मामा इतना तो जाने मे किराया लग जाता है.  बहनों को घर भी तो लौटना है.