MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व PCC चीफ अरुण यादव ने एक पोस्ट के जरिए प्रदेश में गौरक्षा का मुद्दा उठाया है. इसे लेकर उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला बोला और आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों से गौ संरक्षण को लेकर बड़ा वादा किया. उनकी इस पोस्ट यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए. Chunavi Chatbox में पढ़ें यूजर्स के कमेंट-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पूर्व MP PCC चीफ अरुण यादव की एक पोस्ट के जरिए गौशाला और गौरक्षा का मुद्दा उठाने पर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट आए.
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा- भाजपा वाले फर्जी गौरक्षक हैं. इन्हें गाय से नहीं गाय के नाम पर वोट से मतलब रहता है. हमारी 15 महीने की सरकार में 1 हजार गौशाला बनाने का निर्णय लिया था, जिसमें भाजपा के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. हमारी सरकार आएगी तो हम प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला बनाएंगें. #JanAakroshYatra
इस पोस्ट पर एक कमेंट आया- बेहद ही शर्मनाक शिवराज सरकार ने गाय को न तो संरक्षण दिया. न ही उसे राजकीय पशु का दर्जा दिया. न ही उसे राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग की. शिवराज सरकार सनातन विरोधी होने के साथ, गाय विरोधी भी है और गाय को और सनातन को छलने का काम करती है बस पर सनातनी अब उन्हें खदेड़ने वाले है.
एक और कमेंट आया- जय कांग्रेस
एक यूजर ने लिखा- ये सिर्फ वादों का जुमला है या फिर इसे निभाएंगे भी...
अन्य यूजर ने लिखा- आपने पिछले चुनाव में भी कई वादे किए थे गऊ माता के लिए. तब क्या निभाए थे अब क्या निभाएंगे. खैर शिवराज सरकार की गाय को लेकर मक्कारी अलग ही बात है. आप में और उनमें कोई अंतर नहीं हैं.
इसी पोस्ट पर एक और कमेंट आया- कुछ सालों पहले मुझे हर ओर सिर्फ गौशाला-गौरक्षा ही सुनाई दे रहा था.... आज बड़े दिनों बाद एक बार फिर गाय का मुद्दा सुनाई दिया...
ट्रेन्डिंग फोटोज़