Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1871968
photoDetails1mpcg

Kajri Teej 2023 Wishes: करवा चौथ पर अपने रिश्तेदारों-दोस्तों को भेजें ये खास शुभकामनाएं, मैसेज और इमेज विशेज

Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज इस बार 18 सितंबर को है और सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने रिश्तेदारों को तस्वीरों के जरिए शुभकामनाएं भेजना पसंद करते हैं. वे व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस इमेज भी पोस्ट करते हैं. ऐसी ही कुछ बधाई तस्वीरें नीचे दी गई हैं...

1/10

मेहंदी से सजे हुए हाथ, खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

 

2/10

एक डोर से बंधे हैं रिश्ते जो प्यार के! इनको हमेशा ऐसे ही रखना संभाल के!! हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

 

3/10

हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग पिया के झूलेझू लेआओ, आज हरियाली तीज का त्योहार है ! हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

 

4/10

एक जुट होकर आओ सारे  एक ही सुर मे गाओ सारे  यही कहते है संस्कार हमारे  मिल जुलकर हरियाली तीज मनाओ सारे

5/10

देवी पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन को प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें ! हैप्पी हरियाली तीज !

6/10

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार ! Happy Hariyali Teej !

7/10

माथे पर सिंदूर और बिंदिया चमकती रहे हाथ में चूड़ा, पैरों में पायल और सिर पर चुनर ला सजती रहे. हैप्पी हरियाली तीज

 

8/10

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया, हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया हरियाली तीज की शुभकामनाएं

9/10

शिव जी की कृपा होगी मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,  जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार  हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

 

10/10

प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास हमारी तरफ से मुबारक हो आपको प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार।  हैप्पी हरियाली तीज 2023