Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2504008
photoDetails1mpcg

देश भर में दिख रहा छठ पूजा का उत्साह; अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर बनाएं इस पर्व को खास

Chhath Puja 2024: छठ पर्व को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है, आज छठ की पूजा हो रही है, बिहार, यूपी और झारखंड राज्यों में इस पर्व को लेकर काफी ज्यादा रौनक रहती है, नदी के घाटों पर व्रती पूजा करती हैं, हालांकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लोग इसका व्रत रखते हैं, एमपी की राजधानी भोपाल में 50 घाट बने हैं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी जोरदार तैयारियां की गई है. अगर आप इस पर्व को खास बनाना चाहते हैं तो अपनों को ये शुभकामनाएं भेजें. 

1/7

आपके जीवन में छठ पूजा की रौशनी,सुख और समृद्धि लेकर आए. छठ मइया आपकी सब मनोकामनाएं पूर्ण करें.

2/7

ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ, व्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ. छठ पूजा की शुभकामनाएं 

3/7

 

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,  दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो. छठ पूजा की शुभकामनाएं

4/7

 

आपके सारे सपने हो पूरे, दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान, यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

5/7

 

सूर्य देव की कृपा से आसमान में चमके आपकी बुलंदी का सितारा, छठी मैया के आशीर्वाद से हर दिन मिले तरक्की, जीवन में हो उजियारा, छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. 

6/7

 

छठ का पर्व आया अपने साथ, खुशियां ही खुशियां लाया छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.  

7/7

 

छठ पूजा का पावन पर्व करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम, आपको मिले सुख-शांति अपार, खरना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.