Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1282599
photoDetails1mpcg

कमाल की रेसर हैं अभिनेत्री सैयामी खेर, न्यूज़ीलैण्ड में आयरनमैन 70.3 रेस में लेंगी हिस्सा PHOTOS

मशहूर अभिनेत्री सैयामी खेर फिल्मों के अलावा रेसिंग के लिए भी जानी जाती हैं. वह अब तक दुनियाभर के कई रेसिंग कंपटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं और भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं. सैयामी खेर, जो पहले 2020 में नीदरलैंड में आयरनमैन 70.3 रेस में भाग लेने के लिए तैयार थीं, महामारी के कारण इसका हिस्सा नहीं बन सकीं. खबर यह है कि इस बार अभिनेत्री न्यूज़ीलैण्ड में आयरनमैन रेस की चुनौती का सामना करेंगी और इसके लिए उन्होंने अपना प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है. देखिए कुछ Photos

1/4

खबर यह है कि इस बार, अभिनेत्री न्यू ज़ीलैण्ड में आयरनमैन रेस की चुनौती का सामना करेंगी और इसके लिए उन्होंने अपना प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है. सैयामी पूरी तरह से हेल्थ फ्रीक हैं.

2/4

सैयामी खेर कसरत करना पसंद करती है और हर तरह से खुद को फिट रखना पसंद करती है. चाहे वह जिम के माध्यम से हो, आउटडोर खेल खेलना हो, तैराकी करना हो, स्वस्थ भोजन करना हो या सामान्य जीवन शैली के विकल्प हों.

3/4

मिलिंद सोमन एकमात्र अन्य अभिनेता हैं जिन्होंने आयरनमैन को पूरा किया है और सैयामी की इच्छा है कि वह अगली हो. 

4/4

इस बीच, काम के मोर्चे पर, सैयामी अगली बार आर बाल्की की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म, 'घूमर' में अभिषेक बच्चन के सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगी.