Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1283126
photoDetails1mpcg

Taapsee Pannu Birthday: कभी कंगना को कहा 'इर्रेलेवेंट' तो कभी पीएम मोदी पर कसा तंज, कॉन्ट्रोवर्सी भरा है करियर!!

Taapsee Pannu 35th Birthday: तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. तापसी शाबाश मिठू, थप्पड़, जुड़वा 2,रश्मि रॉकेट, गुलाबी, बदला जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के 35वें जन्मदिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ अननोन फैक्ट्स बताएंगे.

तापसी पन्नू की एजुकेशन

1/10
 तापसी पन्नू की एजुकेशन

Taapsee Pannu Education: 'पिंक' एक्ट्रेस पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के अशोक विहार स्थित माता जय कौर पब्लिक स्कूल से की. उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.

तापसी पन्नू का परिवार

2/10
तापसी पन्नू का परिवार

Taapsee Pannu family: तापसी एक जाट सिख हैं. उनके पिता एक रिटायर्ड रियल एस्टेट एजेंट हैं. जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं.उनकी एक छोटी बहन शगुन भी है.शगुन पन्नू द वेडिंग फैक्ट्री नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं. शगुन अपनी बहन तापसी और दोस्त के साथ इस कंपनी को मैनेज करती हैं. वो मिस इंडिया 2006 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.

तापसी पन्नू की फिल्में

3/10
तापसी पन्नू की फिल्में

Taapsee Pannu movies: तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. उन्होंने 2010 में तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की, उनका बॉलीवुड डेब्यू साल 2013 में हुआ. उन्होंने डेविड धवन की 'चश्मे बद्दूर' में एक्ट किया था. उन्होंने 'बेबी', 'नाम शबाना', 'सूरमा', 'द गाजी अटैक', 'मनमर्जियां', 'बदला', 'मुल्क', 'सांड की आंख' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

 

तापसी पन्नू के अवार्ड्स

4/10
तापसी पन्नू के अवार्ड्स

Taapsee Pannu Awards: तापसी पन्नू ने 4 अवार्ड्स जीते हैं - 2021 में फिल्मफेयर अवार्ड, 2020 में फिल्मफेयर अवार्ड, 2020 में जी सिने अवार्ड और 2017 में IIFA.

तापसी को पिंक से मिला था फेम

5/10
तापसी को पिंक से मिला था फेम

Taapsee Pannu Pink: तापसी को फिल्म पिंक से फेम मिला था. इस फिल्म ने एक्ट्रेस की जिंदगी बदल दी. फिल्म में उन्होंने वर्सटाइल एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. पिंक ने सिनेमा लवर्स का दिल जीता और फिल्म समीक्षकों ने भी तापसी के एक्टिंग की सराहना की.

तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड

6/10
तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड

Taapsee Pannu Boyfriends: ऐसी अफवाहें हैं कि तापसी पन्नू बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही हैं. उनका नाम महत राघवेंद्र और साकिब सलीम के साथ भी जोड़ा गया था.

तापसी पन्नू का कार कलेक्शन

7/10
तापसी पन्नू का कार कलेक्शन

Taapsee Pannu's car collection: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी पन्नू की कुल संपत्ति (Taapsee Pannu net worth) 46 करोड़ रुपये है.उसके पास मर्सिडीज GLE 250D, Jeep Compass, BMW 3-Series GT, BMW X1, Audi A8L जैसी कारों का कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  तापसी पन्नू एक मूवी के लिए करीब 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. 

तापसी पन्नू का घर

8/10
तापसी पन्नू का घर

Taapsee Pannu's house: उन्होंने अंधेरी में 2-बीएचके फ्लैट खरीदा था. उनकी बहन शगुन पन्नू उनके साथ घर शेयर करती हैं. दोनों 2018 में इस घर में आए थे.

तापसी की कंट्रोवर्सी

9/10
तापसी की कंट्रोवर्सी

Taapsee Pannu controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी और कंगना रनौत' के बीच जुबानी जंग हुई थी. कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को 'सस्ती' कहा था. वहीं एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कंगना रनौत को 'इर्रेलेवेंट' बताया था.वहीं लॉकडाउन के चलते कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में पीएम मोदी ने जब दिया जलाने का आह्वान किया था. तब तापसी ने कटाक्ष करते हुए लिखा था कि टास्क आ गया. याय याय याय. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

यूजर को दिया था जवाब

10/10
यूजर को दिया था जवाब

ट्विटर पर एक यूजर ने उनके “बॉडी पार्ट्स ”पर कमेंट करते हुए लिखा था कि वह उनके “बॉडी पार्ट्स ”से प्यार करता है.  जिस पर तापसी ने जवाब दिया, "वाह! मुझे भी वे अच्छे लगते हैं.  बाय द वे  आपका पसंदीदा कौन सा है? मेरा सेरेब्रम है."