बिहार के बक्सर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 3 बोगी पलट गए हैं. घटना स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है.
Trending Photos
North East Express Accident: बिहर के बक्सर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई. घटना स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल का कहना है, ''हमें पुष्टि मिली है कि करीब 4 लोगों की मौत हुई है.'' वहीं इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
Bihar | 3 coaches of North East Superfast train derailed at Raghunathpur railway station in Buxar district. More details awaited: Railway official pic.twitter.com/0CDccaaU3a
— ANI (@ANI) October 11, 2023
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.'
21 बोगियां पटरी से उतरी
#WATCH अभी तक 4 मौत की पुष्टि हुई है। हमारा बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में 21 बोगियां पटरी से उतरी हैं... हम इसकी गहन जांच करेंगे। ट्रेक के बहाली का कार्य चल रहा है: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर ECR (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश, रघुनाथपुर बिहार pic.twitter.com/O5vJoNNsoe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Kindly contact on these helpline numbers regarding the derailment of train 12506.
PNBE helpline:-9771449971
DNR helpline:-8905697493
COMM CNL:-7759070004
ARA helpline:-8306182542— DRM/DNR(Danapur) (@DrmDnr) October 11, 2023
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
पटना- 9771449971
दानापुर- 8905697493,
आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है.
बताया जाता है कि रेल दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से अपने गंत्वय कामख्या की ओर जा रही थी. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, जानकारी ली जा रही है.
बक्सर से 10 से ज्यादा एंबुलेंस रवाना
इस हादसे के बाद कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका की जा रही है. रात होने की वजह से लोगों का रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दिए गए. साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.\
डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कही ये बात
#WATCH | On North East Superfast train derailment, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "The train which was going from Delhi to Kamakhya met with an accident near Buxar. I have spoken to the officials, DM and medical officers. Alert has been issued and security forces, NDRF, and… pic.twitter.com/GHrMew1bJD
— ANI (@ANI) October 11, 2023
बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने ली घटना की जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर रेलनवे के अधिकारियों से बात की है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौब ने कहा कि राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे है.
इस खबर पर अपडेट किया जा रहा है..