Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर राशि अनुसार करें नागदेव की पूजा, शिवजी की बरसेगी विशेष कृपा
Advertisement

Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर राशि अनुसार करें नागदेव की पूजा, शिवजी की बरसेगी विशेष कृपा

Nag Panchami Vrat 2022: आज नागपंचमी का त्यौहार है. मान्यता है कि आज के दिन नाग देवता की पूजा करने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं. आइए अपनी राशि के हिसाब से जानते हैं कि नागपंचमी के दिन हमें कौन से नाग की पूजा करनी चाहिए.

 

Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर राशि अनुसार करें नागदेव की पूजा, शिवजी की बरसेगी विशेष कृपा

Nag Panchami Rashi Anusar Nag Devta Ki Pooja: सावन माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी के दिन नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन शिवजी के प्रिय भक्त नाग देवता की पूज की जाती है. मान्यता है कि जो भक्त नागपंचमी के दिन भगवान भोले के साथ नाग देवता की पूजा करते हैं उनके जीवन में कभी कोई मुश्किल नहीं आती है. इस दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. यदि आप किसी कार्य को लेकर परेशान हैं या आपके कार्यों में बार-बार संकट आ रही है तो आइए राशि के हिसाब से जानते हैं कि नागपंचमी के दिन हमें कौन से नाग की पूजा करनी चाहिए और क्या है इसका महत्व.

मेषः मेष राशि के जातक अपनी समस्याओं छुटकारा पाने के लिए नागपंचमी पर अनन्त नाग की पूजा करें. साथ ही रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें. 

वृषः वृष राशि के जातक कार्यों में सफलता पाने के लिए कुलिक नाग की पूजा करें. इस दिन तांबे का टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करें.

मिथुनः मिथुन राशि के जातक नागपंचमी के दिन वासुकी नाग की पजा करें. इस दिन जरूरतमंदों को अन्न का दान करें.

कर्कः कर्क राशि के जातक मुश्किलों से बचने के लिए शंखपाल नाग की पूजा करें. इस दिन बहते हुए जल में शीशा प्रवाहित करें.

सिंहः सिंह राशि के जातक नागपंचमी के दिन शेषनाग की पूजा करें. इस दिन चने का प्रसाद गरीबों में बांटें.

कन्याः कन्या राशि के जातक संकट से मुक्ति के लिए महापद्दम नाग की पूजा करें. नागपंचमी के दिन हरी धनिया का दान करें.

तुलाः तुला राशि के जातक तक्षक नाग की पूजा करते हैं तो विशेष फलदायी होगा. नागपंचमी के दिन गाय को जौ खिलाएं.

वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक नागपंचमी के दिन कर्कोटक नाग की पूजा करें. लड्डू का भोग लगाकर गरीबों को बांटे.

धनुः धनु राशि के जातक नागपंचमी के दिन शंखचूर्ण नाग की पूजा करें. आंटे में चीनी मिलाकर चीटिंयों को खिलाएं.

मकरः मकर राशि के जातक घर की खुशहाली के लिए इस दिन घातक नाग की पूजा करें. इस दिन काले तिल और उड़द का दान करें.

कुंभः कुंभ राशि के जातक नागपंचमी के दिन विषधर नाग की पूजा करते हैं तो उसका कई गुना फल मिलता है. इस दिन नदी के बहते जल में कोयला प्रवाहित करें.

मीनः मीन राशि के जातक शेषनाग के प्रतिमा के ऊपर दूध चढ़ाएं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं.

ध्यान दें- आपको बता दें कि नागपंचमी के दिन घर पर या मंदिर में नागदेवता के प्रतिमा की पूजा करें. जीवित सांप की पूजा करने की कोशिश बिल्कुल न करें.

ये भी पढ़ेंः Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर बन रहा विशेष संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा मंत्र

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news