Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां घर से बाजार जा रही पूर्व महिला पार्षद की गर्दन कट गई. महिला की गर्दन चाइनीज मांझे में उलझ गई. महिला को गंभीर हालत में भोपाल एम्स रेफर किया गया है.
Trending Photos
MP News: रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज में चाइनीज मांझे में उलझकर पूर्व महिला पार्षद की गर्दन कट गई. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाइनीज मांझा एक बार फिर से हादसे का सबब बना है. ओबेदुल्लागंज निवासी आरती यादव किसी काम से अपने घर से बाजार जा रहीं थी. अचानक आई पतंग के चाइनीज मांझे में वह बुरी तरह उलझ गईं. गर्दन में मांझा फंसने के कारण महिला की गर्दन में गहरा घाव हो गया. आसपास से गुजर रहे लोगों ने चाइनीज मांझे को किसी तरह गर्दन से निकाला. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भोपाल एम्स अस्पताल रेफर किया है.
मांझे से गर्दन कटने की खबर चलने के वाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है. उसने आज पतंग की दुकानों पर चेकिंग की है. प्रतिबन्ध के बाबजूद बाजार में चाइनीज मांझा बिक रहा है. ओबेदुल्लागंज निवासी पूर्व पार्षद आरती यादव किसी काम से अपने घर से बाजार जा रहीं थीं. घटना कल शाम की है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!