Miracle in Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में नया चमत्कार देखने को मिला है. जहां बंद पड़े हैंडपंप से आग की लपटें निकलने लगी. इस चमत्कारी घटना को देखने को बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचे.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक हैंडपंप से पानी की जगह आग निकल रही है. जिसको देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हैं. कुछ लोगों इसे प्राकृतिक चमत्कार बताते हुए दूर से हाथ जोड़ लिए. वहीं, इसको लेकर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को दे दी है.
दरअसल, यह मामला छतरपुर जिले के बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है. जहां पांच साल पुराने हैंडपंप मे अचानक आग निकलने लगी. घबराये किसान ने इस बारे मे पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी. ग्रामीण बताते है कि यह हैडपंप कुछ सालो तक तो पानी देता रहा, लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया है.
जानिए कब निकली आग
किसान ने ठंड की वजह से हैंडपंप के बगल में आग तापने के लिये अलाव जलाया. इसी दौरान हैडपम्प में अचानक आग लग गई. इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और वायरल कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही इस अजूबे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हैंडपंप में आग की सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने मौका मुआयना किया. वहीं, आग किस वजह से हैडपंप में लगी, इसकी जांच के लिये तहसीलदार ने भोपाल की टीम को पत्र लिखा है. वहीं, एसडीएम को ऐसी आशंका है कि हैडपंप के नीचे मीथेन गैस हो सकती है. लेकिन इसकी जांच रिपोर्ट आ जायें तब पता चलेगा आखिर हैडपंप के नीचे कौन सी गैस है.
पहले भी होती रही है ऐसी घटना
बताते चले कि छतरपुर में हैंडपंप से आग निकले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले छतरपुर जिले के कछार गांव में हैंडपंप से अचानक पानी के साथ आग निकलने लगी थी. जिसको देखकर इलाके में हड़कंप मच गया था. उस समय हैंडपंप से आग निकलने को लेकर विशेषज्ञों ने बताया था कि मीथेन गैस निकलने के कारण ऐसी स्थिति बनती है.
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, जी मीडिया, छतरपुर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!