छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने छोड़ी पार्टी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588435

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने छोड़ी पार्टी

Chhattisgarh News: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है.

 

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने छोड़ी पार्टी

Chhattisgarh Politics:  छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है. उनके इस्तीफे से कांग्रेस में हलचल मच गई है. बता दें कि रुचिर गर्ग ने 2018 में पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.  

यह भी पढ़ें: कोई बदतमीजी नहीं...! ED से पूछताछ के बाद कवासी लखमा ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया ऑफर?

रुचिर गर्ग ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
बताया जा रहा है कि रुचिर गर्ग ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया है. हालांकि उनके इस्तीफे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन इस इस्तीफे से प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है. बता दें कि  रुचिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा रहे थे. उन्होंने ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद खुद को सक्रिय राजनीति से अलग कर लिया था. हाल ही में उन्हें दक्षिण विधानसभा चुनाव टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाने में असमर्थता जताई थी.

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में टलेंगे नगरीय निकाय चुनाव ? CM विष्णुदेव साय के बयान से क्लीयर हुआ मामला

राहुल गांधी ने दिलाई थी सदस्यता
रुचिर गर्ग पत्रकारिता छोड़कर 2018 में राजनीति में आए थे. राहुल गांधी ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी. वे भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा थे, खास तौर पर मीडिया सलाहकार के तौर पर उनकी भूमिका अहम थी.

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी. दरअसल, छत्तीसगढ़ के 14 में से 10 नगर निगम में मेयर का कार्यकाल खत्म होने के बाद यहां प्रशासक बैठाए गए हैं. जिनकी कमान अब जिलों के कलेक्टरों के हाथ में होगी. यानि शहर की सरकार कलेक्टर चलाएंगे, वहीं कामकाज देखेंगे और फैसले भी लेंगे. इस दौरान टेंडर और सभी काम जारी रहेंगे. हालांकि प्रदेश नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है. 

Trending news