पूर्व MLA हरवंश सिंह पर IT की रेड, 2 व्यापारियों के घर भी पहुंची टीम, मिल गया था ये क्लू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588690

पूर्व MLA हरवंश सिंह पर IT की रेड, 2 व्यापारियों के घर भी पहुंची टीम, मिल गया था ये क्लू

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर शहर में रविवार सुबह उस वक्त सरगर्मी बढ़ गई, जब इनकम टैक्स की कई टीमें शहर के 3 बड़े व्यापारियों के घर छापा मारने पहुंची. इनमें सबसे बड़ा नाम बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर का है.

पूर्व MLA हरवंश सिंह पर IT की रेड, 2 व्यापारियों के घर भी पहुंची टीम, मिल गया था ये क्लू

MP News: सागर शहर में रविवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने तीन व्यापारियों के यहां ओचक दबिश दी. इन व्यापारियों में सबसे बड़ा नाम बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर का है, जिनके मकान पर रविवार सुबह आयकर टीमें पहुंची हैं. आज रविवार को सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीमें सागर पहुंचीं और कार्रवाई को अंजाम दिया. आयकर विभाग के अफसरों ने शहर के सदर क्षेत्र में राठौर बंगले पर दबिश दी.

विभाग की टीमें बंगले का गेट बंद कर सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में राठौर परिवार के अलावा सागर शहर के परकोटा में बीड़ी व्यापारी और साहूकार राजेश केशरवानी और एलआईसी एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची. यहां भी सर्वे शुरू किया बताया जा रहा है कि यह दोनों व्यापारी भी राठौर परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं.

संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में गड़बड़ की आशंका
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. इसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है बताता जा रहा है कि राठौर परिवार की देश के अलग अलग हिस्सों में संपत्तियां है जिनकी पड़ताल में टीम जुटी हुई है. बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नकदी का खुलासा होने की भी संभावना जताई गई है.

दस्तावेज जांच रही टीम
आयकर विभाग के अफसर संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. विस्तृत विवरण कार्रवाई पूर्ण होने के बाद सामने आ पाएगी. आपको बता दें कि पूर्व विधायक हरवंश सिह राठौर के पिता स्वर्गीय हरनाम सिह उमा भारती सरकार में मंत्री रहे हैं तो मौजूदा समय मे हरवंश सिह भाजपा जिलाध्यक्ष की रेस में हैं. ऐसे समय में आईटी की रेड कई तरह के सवालों को भी जन्म दे रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news