MP Top News: राजगढ़ में बसरे CM मोहन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस; जानिए आज खबरों में क्या रहा?
Advertisement

MP Top News: राजगढ़ में बसरे CM मोहन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस; जानिए आज खबरों में क्या रहा?

MP Top News 15th April 2024: लोकसभा चुनाव की चर्चाओं के साथ आज CM मोहन यादव का राजगढ़ दौरा चर्चा में रहा. इसके साथ ही आदिवासी महिलाओं के रैंप वॉक और बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस ने खबरें बनाई. आइये जानें आज की टॉप न्यूज

MP Top News: राजगढ़ में बसरे CM मोहन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस; जानिए आज खबरों में क्या रहा?

MP Top News Today: लोकसभा चुनावों के बीच आज यानी 15 अप्रैल 2024, दिन सोमवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. दिनभर राज्य के लोगों ने चुनाव आयोग की कार्रवाई और नेताओं के बयानों के बारे में पढ़ा सुना. हालांकि, कुछ मामले राज्य में अपराधों के भी आए जो लोगों चर्चा का विषय बने. इसके साथ ही कुछ पुराने मामलों पर भी अपडेट आया जिन्हें लोगों ने हमारे जरिए जाना. आज CM मोहन यादव का राजगढ़ दौरा चर्चा में रहा. आइये जानें आज दिनभर की बड़ी खबरें क्या-क्या रहीं.

विंध्य-महाकौशल में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रचार तेज हो गया है. पहले चरण की सीटों पर कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने की तैयारी कर रही है. जबलपुर से लेकर शहडोल सीधी तक कांग्रेस नेता प्रचार करते हुए नजर आएंगे. कांग्रेस एकजुटता दिखाने पर भी जोर दे रही है. यहां पढ़िए पूरी खबर

बोरवेल हादसे में दूसरा बड़ा एक्शन
रीवा के मनिका गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद बोरवेल पर बड़ा एक्शन हुआ है. 6 साल के मासूम की मौत से पहले 45 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया. बच्चे की मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम मोहन यादव ने सख्त तेवर दिखाएं हैं. मामले में दूसरा बड़ा एक्शन आज लिया गया. पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: कुल देवी के मंदिर पहुंचे सिंधिया
सिर में टोपी और गले में साफा डालकर सिंधिया सोमवार को कुल देवी मांढरे माता के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रसाद का भोग लगाकर मां से आशीर्वाद लिया. गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नामांकन भरने वाले हैं. देखिए कुलदेवी की पूजा का वीडियो

आदिवासी महिलाओं का अनोखा रैंप वॉक
प्रदेश में वोटिंग बढ़ाने के लिए डिंडौरी में आदिवासी महिलाओं का रैंप वॉक वायरल हो रहा है. यह रैंप वॉक लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया. इसमें देखा गया की महिलाएं हाथों में बच्चे और पोस्टर लेकर रैंप पर उतरीं था. आपभी यहां क्लिक कर देखिए वीडियो

BJP प्रत्याशी को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस
मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को 14 अप्रैल के मामले को लेकर नोटिस जारी हुआ है. डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चल समारोह में शिवमंगल सिंह तोमर ने स्वागत होर्डिंग लगाए थे. यह होर्डिंग बिजली पोल पर लगाए गए थे. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला

कांग्रेस छोड़ने वालों को बताया 'सड़ा माल'
कांग्रेस नेता हाथ का साथ छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इन्हें लेकर सियासत हो रही है. कांग्रेसी नेता ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को 'सड़ा माल' बताया तो भाजपा ने इसका करारा जवाब देना शुरू कर दिया. पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस विधायक याद आया नॉनवेज
महाराज रतन सिंह बलिदान दिवस पर सोमवार को रतलाम में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नॉन वेज का जिक्र किया. जानिए क्या है पूरा मामला

दिग्गी पर जमकर बरसे CM मोहन
राजगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सीएम मोहन यादव पहुंचे. यहां उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि यहां चुनाव राम मंदिर के विरोधी और राम मंदिर के पक्षकार के बीच का है. दिग्विजय सिंह ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम किया है. देखिए मुख्यमंत्री का पूरा वीडियो

खुद के रहने का ठिकाना जर्जर लेकिन 25 लाख से बनाय चामुंडा मंदिर
अलीराजपुर जिले के एक शख्स मुकाम मंडलोई ने अपनी भक्ति का बड़ा प्रमाण दिया है. उसके पास रहने को सही से घर नहीं है. लेकिन, गरीब भक्त ने एक सपना देखने के बाद अपनी पाई-पाई से माता के लिए 25 लाख रुपये में मंदिर बनवा दिया. देखिए फोटो

कद्दावर कांग्रेसी को BJP का 'ऑक्सीजन' ऑफर
मध्य प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप के साथ-साथ ऑफर का दौर भी चल रहा है. ग्वालियर के कद्दावर कांग्रेस नेता को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी ऑफर दिया है. श्योपुर BJP जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कांग्रेस विधायक को कहा है कि कांग्रेस में दम घुट रहा हो तो बीजेपी में ऑक्सीजन मिलेगा. यहां पढ़िए पूरी खबर

सेवादार ने की महाकाल के भक्तों से ठगी
बाबा महाकाल के धाम में एक बार फिर भस्मार्ती के नाम पर ठग ने श्रद्धालुओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार भस्मार्ती दर्शन करवाने के नाम से कुल 14000 रुपये श्रद्धालुओं से ऐंठे गए हैं. इसकी शिकायत मंदिर समिति को मिली तो प्रशासक ने मामले में सोमवार को मंदिर के सेवक (ठग) का मंदिर में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जानिए पूरा मामला

तीसरे चरण के नामांकन का अपडेट
तीसरे चरण के लिए दूसरे दिन 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म भरे है. अब तक कुल 22 अभ्यर्थियों ने 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिए किए हैं. ग्वालियर में 4 अभ्यर्थी, सागर में 2 अभ्यर्थी, विदिशा में 1 अभ्यर्थी, भोपाल में 3 अभ्यर्थी, राजगढ़ में 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं. बता दें 19 अप्रलै को तीसरे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है.

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर
राजगढ़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक 7 साल के मासूम बच्चे पर पड़ोसी युवक ने अपने मुर्गे की टांग तोड़ने का अरोप लगाते हुए, बच्चे के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया और पिटाई की. यहां क्लिक कर जानिए पूरा मामला

Trending news