MP Top News: गुना में हादसे में BJP नेताओं की मौत, खराब मौसम के कारण CM मोहन यादव का दौरा रद्द, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement

MP Top News: गुना में हादसे में BJP नेताओं की मौत, खराब मौसम के कारण CM मोहन यादव का दौरा रद्द, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

MP News Headlines: मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल को जमकर सियासी घमासान हुआ. MP की एक सीट पर बदली चुनाव की तारीख, गुना में हादसे में BJP नेताओं की मौत हो गई. इन सबके अलावा जानिए एमपी में दिनभर क्या हलचल रही-

 

MP Top News: गुना में हादसे में BJP नेताओं की मौत, खराब मौसम के कारण CM मोहन यादव का दौरा रद्द, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

MP Top News 10 April 2024: मध्य प्रदेश में बुधवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. एमपी की एक सीट पर चुनाव की तारीख बदल गई. वहीं खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष का भोपाल दौरा रद्द हो गया. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.

BJP कार्यकर्ता को सिंधिया की श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिवंगत बीजेपी कार्यकर्ता को कंधा दिया. गुना में सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला मंत्री आनंद रघुवंशी के दुखद निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. देखें वीडियो

MP की एक सीट पर बदली चुनाव की डेट
मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग की डेट बदल गई है. अब यहां 26 अप्रैल को होने वाला मतदान 07 मई को होगा. दरअसल, यहां मंगलवार को एक दिन पहले BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. परिजनों के बताया कि उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा था. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव की डेट बदल दी है. पढ़ें पूरी खबर

निशा बांगरे का मोहभंग! अब फिर वापस नौकरी की गुहार
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर का पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं निशा बांगरे का अब राजनीति से मोहभंग हो गया है. उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी पुरानी नौकरी वापस मांगी है. आपको बता दें कि निशा बांगरे को न तो विधानसभा और न ही लोकसभा चुनाव में टिकट मिला. हालांकि, हाल ही में उन्हें कांग्रेस पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली थी. पढ़ें पूरी खबर

सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का भोपाल दौरा रद्द
खराब मौसम के कारण  मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका. जिसके चलते सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का भोपाल दौरा रद्द कर दिया गया है. 

कांग्रेस को लेकर कैलाश पटेल का बड़ा अंदरुनी खुलासा
लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच रतलाम जिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है.  कैलाश पटेल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. सीएम मोहन ने पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश पटेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर

भोपाल समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. बुधवार को भी भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. भोपाल और शाजापुर में ओले भी गिरे. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. देखें वीडियो

MP में पूर्व MLA ने दिया कांग्रेस को झटका!
एमपी में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. ताजा झटका पार्टी को बुन्देलखंड से लगा है. सागर जिले के सुरखी से विधायक रहीं पारुल साहू केशरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पारुल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का इस्तीफा भेजकर मीडिया को उपलब्ध कराया है. पढ़ें पूरी खबर

 

 

Trending news