मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज से शुरू होंगे जन औषधि केंद्र, 90% तक सस्ती मिलेंगी दवाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2434117

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज से शुरू होंगे जन औषधि केंद्र, 90% तक सस्ती मिलेंगी दवाएं

MP News:  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेन्शन सेंटर में समारोह होगा. इसमें सीएम मोहन योदव जिला हॉस्पिटल  में पीएम भारतीय जन औषधि केंद्रों का इनोग्रेशन करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0  के तहत मध्यप्रदेश में  51 हजार घरों का गृह प्रवेश होगा.

 

MP to Inaugurate PM Jan Aushadhi Centers

MP News: 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इसी दिन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर में समारोह होने जा रहा है. इस समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी जिला हॉस्पिटल  में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का इनोग्रेशन करेंगे. इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को सस्ती और अच्छी क्वालिटी की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाना है. जन औषधि केंद्र की शुरूआत लोगों को बेहतर हेल्थ सर्विसेज देने की तरफ एक बड़ा कदम है. 

पीएम आवास योजना 2.0
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत देशभर में चार लाख नए घरों का गृह प्रवेश किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 51 हजार घरों का भी गृह प्रवेश होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 को शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही स्वनिधि योजना के तहत अच्छा काम  करने वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत  पीआरएआईएसई (PRAISE) पुरस्कार दिया जाएगा. 

500 से अधिक जन औषधि केंद्र 
2008 में जन औषधि केन्द्रों की शुरुआत हुई थी. वर्तमान में इस योजना के तहत देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. अकेले मध्यप्रदेश के जिलों में 500 से अधिक जन औषधि केंद्र अब चलाए जा रहे हैं. औषधि केन्द्र न केवल गांवो में बल्कि शहरों में भी ये खोले गए हैं. इससे रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा. 

कम पैसे में अच्छी दवाई
इन केंद्रों पर आपको जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी जो ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50% से 90% तक सस्ती होंगी. अब आप कम पैसे में अच्छी दवाइयां खरीदने का अवसर मिलेगा. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनके पास पैसे की कमी है. ताकि वे भी सस्ती दवाइयों का लाभ उठा सकें. 

रोजगार को बढ़ावा 
सस्ती दवाइयां मिलने से शुगर, ब्लड प्रेशर और हार्ट की बिमारी वाले लोग अपना इलाज जारी रख सकेंगे. इन केंद्रों के जरिए लोगों को जेनेरिक दवाइयों की क्वालिटी के बारे में पता चलेगा. हर जन औषधि केंद्र को चलाने के लिए फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ की जरूरत होगी. इससे स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के मौके मिलेंगे.

ये भी पढें: युवक की शिखा उखाड़ी और जनेऊ तोड़ा, मऊगंज पुलिस पर गंभीर आरोप, SP ने की कार्रवाई

 

ये खास लोग जुड़ेंगे कार्यक्रम में
जिला हॉस्पिटल  में जन औषधि केंद्र के  इनोग्रेशन में  उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह जैसी खास हस्तियां मौजूद रहेंगी. 

ये भी पढें: 5 लाख हितग्राहियों को मिलेगी PM आवास योजना की पहली किस्त, खाते में आएंगे इतने रुपये

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news