MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1473916

MP Patwari Daily Current Affairs December 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 7 दिसंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 7 December 2022

MP Daily Current Affairs 7 December 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.शिवराज कैबिनेट ने सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
उत्तर: सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 

2.हाल ही में शिवराज कैबिनेट द्वारा जनवरी में मध्यप्रदेश में होने वाले खेलों इण्डिया गेम्स के लिए कितनी की राशि को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिली है?
उत्तर: 178 करोड़ रुपये 

3.रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य इंदौर में स्थित है, इस वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर:1989

4.चंदेरी नामक स्थान पर किस जिले में 'जागेश्वरी देवी मेला' ('Jageshwari Devi fair') लगता है?
उत्तर: अशोकनगर

5.मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा चचाई जलप्रपात रीवा जिले में बीहड़ नदी पर स्थित है, इस जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर: 130 मीटर

6.28 फरवरी 2017 को देश का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (Country's First Post Office Passport Seva Kendra) किस जिले में खोला गया?
उत्तर: विदिशा

7.मध्य प्रदेश का सर्वाधिक (district with maximum forest percentage in Madhya Pradesh) वन प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर: मंडला

8.भारतीय नौसेना मार्को और अमेरिकी नौसेना सील के बीच एक संयुक्त नौसेना विशेष बल अभ्यास संगम अभ्यास का 7वां संस्करण 01 दिसंबर 22 को किस स्थान पर शुरू हुआ?
उत्तर: गोवा

9.कौन सी ऊर्जा कंपनी 450 मेगावाट राजस्थान संयंत्र के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पवन-सौर हाइब्रिड पावर डेवलपर बन गई है?
उत्तर: अदानी ग्रीन

10.11 दिसंबर, 2022 को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH), दिल्ली को कौन समर्पित करेगा?
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Trending news