MP Top News: रीवा में मयंक का रेस्क्यू जारी, EVM से चुनाव के लिए दिग्गी तैयार, पढ़ें दिन की बड़ी खबरें
Advertisement

MP Top News: रीवा में मयंक का रेस्क्यू जारी, EVM से चुनाव के लिए दिग्गी तैयार, पढ़ें दिन की बड़ी खबरें

MP Top News 13 April: मध्य प्रदेश में 13 अप्रैल को दिनभर कौन सी खबरों ने जोर पकड़ा और किन खबरों की चर्चाएं हुईं.  पढ़िए MP में दिनभर की बड़ी खबरें-   

MP Top News: रीवा में मयंक का रेस्क्यू जारी, EVM से चुनाव के लिए दिग्गी तैयार, पढ़ें दिन की बड़ी खबरें

MP News Headlines 13 April 2024:  रीवा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मयंक बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू जारी है.शनिवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बैलेट पेपर पर चुनाव कराने वाली बात से बैकफुट पर नजर आए. इसके अलावा BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा की कार चोरी करने वाले को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. इन खबरों के अलावा पढ़िए दिनभर की चुनिंदा बड़ी खबरें- 

रीवा में मयंक का रेस्क्यू जारी
शुक्रवार को रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मयंक को बचाने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 6 साल का मयंक गेहूं के खेत में खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया था. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. शनिवार की रात 9 बजे तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया. मयंक को बचाने के लिए टीम जुटी हुई है.

दिग्विजय सिंह ने हुए EVM मशीन के लिए तैयार
कांग्रेस नेता और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह EVM से वोटिंग के लिए तैयार हो गए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में 'बैलेट पेपर' से वोटिंग का प्लान बताया था. उनका तर्क था कि अगर 384 से ज्यादा नामांकन पत्र होंगे तो निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से चुनाव कराना पड़ेगा. इसके लिए वे राजगढ़ से 400 नामांकन दाखिल करवाने वाले थे. लेकिन अब उन्होंने ये प्लान बदल दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

बैतूल लोकसभा सीट पर BSP ने घोषित किया उम्मीदवार
बैतूल लोकसभा सीट से BSP ने अपना दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कुछ दिनों पहले बैतूल से BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया था. इसके बाद अब पार्टी ने अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को टिकट दिया है. बता दें कि नामांकन की आखिरी डेट के बाद अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग की डेट बदल दी. जानिए अब इस सीट पर कब चुनाव होगा. पढ़ें पूरी खबर- 

JP नड्डा की कार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्‍नी के नाम पर रजिस्‍टर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर दक्षिणी दिल्ली में चोरी हो गई थी. कार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बरामद किया था. अब इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाली गिरोह के एक सदस् को इंदौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर- 

20 लाख के बीमा के लिए कर दी पति की हत्या
MP के ग्वालियर जिले में एक पत्नी ने 20 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी के लिए अपने पति की हत्या करा दी. साथ ही केस को उलझाने के लिए साजिश भी रची. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत 4 अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरा मामला- 

नूडल्स में परोसे गए कीड़े-मकोड़े, बच्चों की तबीयत खराब
MP के सीहोर जिले में गल्ला मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट पर नूडल्स में कीड़े-मकोड़े परोसे गए. इसके बाद बच्चों को उल्टियां आने लगी और तबीयत खराब हो गई. इस मामले की शिकायत ग्राहक ने खाद्य अधिकारी से की है. पढ़ें पूरी खबर- 

दहेज का सामान नहीं लौटाने पर सास की हत्या!
ग्वालियर जिले में दहेज का सामान वापस नहीं करने पर समधि ने अपनी बेटी और दो बेटों के साथ मिलकर अपनी समधिन को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया है. गंभीर रूप से घायल समधन की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब चारों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर- 

Trending news