साहब मैं जिंदा हूं!, जीवित साबित करने के लिए किसान खा रहा दर-दर ठोकर, कागजों पर हो गई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2561165

साहब मैं जिंदा हूं!, जीवित साबित करने के लिए किसान खा रहा दर-दर ठोकर, कागजों पर हो गई मौत

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक युवक खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला 

साहब मैं जिंदा हूं!, जीवित साबित करने के लिए किसान खा रहा दर-दर ठोकर, कागजों पर हो गई मौत

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के पानसेमल जनपद क्षेत्र में एक युवक खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर- दर की ठोकरें खा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दो महीने पहले जब युवक  पीएम सम्मान निधि का पैसा निकालने बैंक गया तो उसे पता चला कि उसका पैसा आना बंद हो गया. जब इसकी वजह पता चली तो वह दंग रह गया, जानिए क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला बड़वानी जिले के पानसेमल जनपद क्षेत्र के ग्राम कालाअंबा का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दो महीने पहले जब युवक पीएम सम्मान निधि का पैसा निकालने बैंक गए तो उन्हें जानकारी मिली कि उनका पैसा आना बंद हो गया है. जब वे इसका पता लगाने पहुंचे तो उन्हें काफी हैरान करने वाली बात पता चली, उन्हें जानकारी मिली कि सरकारी कागजों में उनकी मौत हो चुकी है.  इसलिए पीएम सम्मान निधि का पैसा उन्हें नहीं मिल पा रहा है तब से लेकर आज तक वे शासकीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा वो अपने जिंदा रहने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. 

क्या बोले अधिकारी
इस मामले पर एसडीएम पानसेमल से जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि गलती की वजह से सुखलाल का नाम हट गया है. हम संशोधन करके जल्द नाम जुड़वा देंगे. साथ ही उन्होंने अन्य किसानों को भी लेकर कहा की शासन द्वारा जन कल्याण शिविर लगाए जा रहे है अगर ऐसी शिकायत या दिक्कत किसी अन्य किसानों के साथ भी होती है तो वो शिविर में जाकर संशोधन करवा सकते है.

पहले भी आ चुका है मामला 
सुखलाल के साथ जो हुआ वो नया नहीं है ऐसे पहले और भी मामले हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से भी अक्टूबर महीने में ऐसा ही मामला देखने को मिला था. जहां पर 6 महीने से पीएम सम्मान निधि के पैसे युवक को नहीं मिले थे.वह भी खुद को जिंदा साबित करने के लिए कई दस्तावेजों के साथ सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे थे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news