चार्ज करते टाइम ब्लास्ट हुई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, पूरा शोरूम ही जलकर हुआ खाक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2561335

चार्ज करते टाइम ब्लास्ट हुई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, पूरा शोरूम ही जलकर हुआ खाक

Madhya Pradesh News: दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर आमचोपरा के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक के शो रूम में अचानक तेज ब्लास्ट की आवाज आई. इलाके में अफरातफरी मच गई. जब लोगों ने देखा तो इस शो रूम में रखी एक बाइक में आग लगी थी.

चार्ज करते टाइम ब्लास्ट हुई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, पूरा शोरूम ही जलकर हुआ खाक

Damoh News: क्या आपके पास बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बाइक है तो इस खबर को बहुत ध्यान से पढ़िए. बाइक चार्ज करते वक्त सतर्क और सावधान रहिये. वरना कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि सतर्क सावधान कर रहे हैं. एमपी के दमोह में एक ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ है. जब बाइक को चार्ज करते वक्त उसमें ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग लगी तो इस आग ने एक शो रूम जलाकर खाक कर दिया है. 

सोमवार की देर शाम दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर आमचोपरा के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक के शो रूम में अचानक तेज ब्लास्ट की आवाज आई. इलाके में अफरातफरी मच गई. जब लोगों ने देखा तो इस शो रूम में रखी एक बाइक में आग लगी थी. लोग कुछ करते उसके पहले ही चंद मिनिट में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग पूरे शो रूम में फैल गई. जैसे तैसे लोगों ने बाइक्स को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बाइक पूरी तरह जल गईं और शो रूम में लाखों का फर्नीचर दूसरे उपकरण भी जलकर खाक हो गए. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी करेंगे पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना का भूमिपूजन, बदलेगी हजारों गांव की किस्मत

इस तरह हुआ हादसा
पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. शो रूम मालिक के मुताबिक, ग्राहकों के लिये रखी एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक की बैटरी चार्ज करने के लिए प्वाइंट पर लगाया गया था. अचानक उसमें तेज विस्फोट हुआ और फिर आग लगी. जानकारों की मानें तो कई दफा ज्यादा चार्जिंग मतलब ज्यादा वक्त तक इन बाइक्स को चार्ज पर लगाने की वजह से बैटरी गर्म हो जाती है. इससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. इस ब्लास्ट में भी ऐसी ही सम्भावना जताई जा रही है. 

क्या रखें सावधानियां
इसके अलावा जिस प्वाइंट पर चार्जिंग के लिए गाड़ी को लगाया जाता है वो पावर पिन होनी चाहिए. मतलब चार्जर का लोड सहन कर सके. कई बार सामान्य प्लग में चार्जर लगाने से भी चार्जर में आग की संभावना होती है. खास तौर पर वो लोग सावधान रहें जो बैटरी चार्जिंग के लिए लगाकर रात में सो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है. फिलहाल दमोह के इस शो रूम में लगी आग को बुझाया जा सका है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news