MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1572064

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 15 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 15 February 2023

MP Daily Current Affairs 15 February 2023:आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे

1.कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मध्य प्रदेश की बेटी मुस्कान रघुवंशी किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर: अशोक नगर 

2.महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए किस टीम ने एमपी की क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है?
उत्तर:मुंबई इंडियंस 

3.युद्ध में कुंवर चैन सिंह का साथ देने वाले दो मुसलमानों के लिए 24 जून को प्रतिवर्ष कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर:'कौमी-एकता दिवस'

4.मध्य प्रदेश की किस नदी को पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की जीवन रेखा (lifeline of Panna National Park) कहा जाता है?
उत्तर:केन नदी

5.काला ताज महल यानी 'शाह नवाज ख़ां का मकबरा' मध्यप्रदेश के किस जिले में उतावली नदी के किनारे स्थित है?
उत्तर:बुरहानपुर

6.गुना जिले के किस गांव में 'तेजाजी का मेला' (Guna district Tejaji's fair) आयोजित किया जाता है?
उत्तर:भामावड़ गांव

7.16वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत राजा 'रुद्रप्रताप सिंह बुंदेला' (SRudrapratap Singh Bundela) ने किस शहर की स्थापना की थी?
उत्तर:ओरछा

8.हाल ही में किस इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान (England’s World Cup-winning captain) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
उत्तर: इयोन मॉर्गन

9.एयर इंडिया ने किस देश के एयरबस से 250 विमान प्राप्त करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?
उत्तर: फ्रांस

10.किस देश ने उत्तरी द्वीप पर आए चक्रवात गेब्रियल के बाद राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की?
उत्तर: न्यूज़ीलैंड

Trending news