MP Board Exams 2023: एमपी बोर्ड की परीक्षा कल से शुरू, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1590350

MP Board Exams 2023: एमपी बोर्ड की परीक्षा कल से शुरू, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां

MP Board Exam 2023: मध्य प्रदेश में एक मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और दो मार्च से हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं होने जा रही हैं. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

MP Board Exam 2023

प्रिया पांडे/भोपाल: कल से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं (MP Board Exams) शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल यानी कि 1 मार्च को दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी.बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक साल 2023 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा (12th board exam) में 8 लाख 58 हजार 623 छात्र-छात्राएं बैठेंगे. वहीं, 10वीं की परीक्षा (10th exam) में 9 लाख 65 हजार 488 विद्यार्थी शामिल होंगे. बता दें कि कल से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है और इसी को लेकर सरकार, प्रशासन का अमेला बच्चे और पैरंट सभी अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. 

परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
कुल परीक्षा केंद्र
12th - 3622
10th- 3854
संवेदनशील केंद्र - 294
अतिसंवेदनशील केंद्र - 324

MP Economic Survey पर CM शिवराज ने जताई खुशी, बताया किस तरह से एमपी की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

हरदा जिले में 13 हजार बच्चों परीक्षा में शामिल होंगे
हरदा जिले की बात में दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. 1 मार्च से हरदा जिले के 13 हजार बच्चों परीक्षा में शामिल होंगे और विद्यार्थियों के लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सुविधा करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश पर नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता की टीम तैयार की है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी के परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग के अधिकारी एन एल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा जिले में 35 केन्दों पर 10वीं 12वीं की परीक्षा आयोजित होगी.जिसमें 13 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे, विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए.

Trending news