छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती रद्द करने की मांग; अभ्यर्थियों ने DFO को सौंपी रिपोर्ट, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2594740

छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती रद्द करने की मांग; अभ्यर्थियों ने DFO को सौंपी रिपोर्ट, जानें वजह

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर 98 वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगा है, इसे लेकर अभ्यर्थियों ने  DFO को रिपोर्ट सौंपी है, जानिए क्या है मामला. 

छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती रद्द करने की मांग; अभ्यर्थियों ने DFO को सौंपी रिपोर्ट, जानें वजह

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि 98 वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगा है, इसे लेकर के अभ्यर्थियों ने नोडल अधिकारी (डीएफओ कोरिया ) को पत्र सौंपकर भर्ती निरस्त करने की मांग की है. बता दें कि कोरिया वनमंडल में 35, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में 37 और टाइगर रिजर्व में 26 वनरक्षकों की भर्ती होनी है. जानिए क्यों अभ्यर्थियों ने ये मांग की है. 

भर्ती रद्द करने की मांग 
कोरिया जिले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप लगाए गए हैं, कोरिया वनमंडल में 35, मनेंद्रगढ़ वनमंडल में 37 और टाइगर रिजर्व में 26 वनरक्षकों की भर्ती होनी है, मामले में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने नोडल अधिकारी (डीएफओ कोरिया ) को पत्र सौंपकर भर्ती निरस्त करने मांग की है, जिसमें बताया गया है कि फिजिकल टेस्ट में वन अधिकारी और स्टाफ के रिश्तेदार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए है, इसे लेकर अभ्यर्थियों ने शिकायत की वनमंत्री, पीसीसीएफ, सीसीफ सरगुजा को भी कॉपी भेजी है.

बता दें कि मनेंद्रगढ़ वनमंडल और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में वनरक्षकों के रिक्त 98 पदों पर भर्ती करने हैदराबाद की कंपनी को ठेका दिया गया था, जिसने शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए कोरिया जिले के चरचा के महाजन स्टेडियम में अत्याधुनिक मशीनरी लगाकर हाइटेक तरीके से कराई थी, जिसमें 12 हजार अभ्यर्थियों में से करीब आधे ही शामिल हुए थे, कोरिया जिले में वनरक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगा कर डेढ़ दर्जन अभ्यर्थियों ने डीएफओ बैकुंठपुर को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा है.

जिसमें बताया गया है कि फिजिकल टेस्ट में वन अधिकारी और स्टाफ के रिश्तेदार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए, इसके अलावा कहा गया कि ड्यूटी में तैनात एक वनपाल ने अपने दो पुत्रों का लंबी कूद और गोला फेंक में नंबर बढ़वाया है, जबकि नियम में अधिकारी और कर्मचारी स्वयं अपने रिश्तेदार को शारीरिक दक्षता परीक्षण नहीं ले सकते हैं, वहीं वनरक्षक की लंबी कूद में ड्यूटी लगी थी,उनके भाई ने 14 दिसंबर को मनेंद्रगढ़ वनमंडल के लिए दक्षता परीक्षण दिया था, जिसमें उनके नंबर 45 आए थे.

वहीं 17 दिसंबर को गुरु घासीदास नेशनल पार्क की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुआ, जिसमें उसे 70 अंक मिला है, जबकि भर्ती के नियम एवं शर्तों में एक अभ्यर्थी केवल एक ही वनमंडल से फिजिकल टेस्ट शामिल हो सकना उल्लेख है, ऐसे में मामले में भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दोबारा शारीरिक परीक्षण कराने की मांग रखी है, अभ्यर्थियों ने शिकायत की वनमंत्री, पीसीसीएफ, सीसीफ सरगुजा को भी कॉपी भेजी है.

मामले को लेकर डीएफओ ने बताया कि अगर कोई भी अभ्यर्थी ने दो जगह से वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया होगा उसका भी भर्ती प्रक्रिया निरस्त माना जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है उस समय कोरिया वन मंडल क्षेत्र में 61 हाथी और 4 टाइगर विचरण कर रहे थे, वहां पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी और स्टाफ की कमी भी थी, उस समय वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में रिश्तेदारों की जानकारी नहीं थी.

रिपोर्ट-  सरवर अली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news