Mungeli Chimney Collapse: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 8 या 9 लोगों के मरने की खबर है, इसके अलावा 25 से अधिक लोग मलबे में दबने की भी खबर है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि फैक्ट्री में लोहे के पाइप बनाने का काम हो रहा था. हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था.
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए. 8 से 9 लोगों के मौत की खबर है.
यहां लोहे के पाइप बनाने की फैक्ट्री तैयार हो रही थी. पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मलबे में फसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू की जा रहा है. मामला सरगांव थाना इलाके रामबोड़ का है.
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि तीन से चार लोगों की दबे होने की आशंका है और दो लोगों को निकाल लिया गया है, जिसको इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर लिखा- मुंगेली जिले के एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें. मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हादसे के बाद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुंगेली जिले के कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है, प्लांट में सैलो गिरने से 5 से 6 लोगों की दबे होने की सूचना है, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम चल रहा है.
सभी आलाअधिकारी वहां पहुंच चुके हैं, इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी कमियां पाई जाएगी उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हादसा कितना भयानक है, हादसे के बाद जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाया जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़