Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है.कांग्रेस ने अलग-अलग डिपार्मेंटों के इंचार्ज बनाए हैं. संगठन प्रभारी से इस्तीफे की पेशकश करने वाले राजीव सिंह को पोलिटिकल एडवाइजर की जिम्मेदारी मिली है. प्रियव्रत सिंह संगठन प्रभारी बनाये गए हैं. इसके अलावा इलेक्शन मैनेजमेंट, पॉलीटिकल एडवाइजर, ट्रेंनिंग डिपार्मेंट, यूथ कांग्रेस, माइनॉरिटी डिपार्मेंट, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई इंचार्जों की घोषणा हुई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. हिना कांवरे को महिला कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया. अलग-अलग डिपार्मेंटों के कुल 35 इंचार्ज बनाए गए.
राजीव सिंह ने जताई थी पद छोड़ने की इच्छा
प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने पद से मुक्त करने पेशकश की थी. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर कहा- मैं कई वर्षों से प्रभारी संगठन और प्रभारी प्रशासन के पद पर कार्य कर रहा हूं.आपकी नियुक्ति के बाद भी मैंने नए लोगों को अवसर देने का आग्रह किया था. मेरा दोबारा आग्रह है कि संगठन प्रभारी के पद पर किसी योग्य साथी को अवसर दिया जाए. मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.
10 और 11 जनवरी को एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
भोपाल में 10 और 11 जनवरी को एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. 2 दिन तक मैराथन बैठकें चलेंगी. पहली बैठक प्रदेश कार्यकारिणी की होगी. प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह बैठक लेंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी. दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी. 26 जनवरी को कांग्रेस महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा शुरू करने जा रही है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता यात्रा में शामिल होंगे. 11 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बुलाई बैठक गई है.
भाजपा जवाब में चलाएगी संविधान गौरव अभियान
इधर, कांग्रेस की संविधान बचाओ पद यात्रा के जवाब में भाजपा संविधान गौरव अभियान चलाएगी. 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव आभियान का आयोजन होगा. 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया इस बात का भी उल्लेख भाजपा करेगी. भाजपा के संविधान गौरव अभियान को कांग्रेस ने बताया ढोंग. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि एक तरफ अमित शाह संविधान बदलना चाहते हैं संविधान में जनता को प्रदर्शन करने की आजादी लेकिन उन पर ही मामला दर्ज हो रहा है. ध्यान भटकने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!