Madhya Pradesh News: शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी वाहन शुरू हो गए हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. सिंधिया ने बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया है.
Trending Photos
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने खुद इन्हें ड्राइव करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो कि पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित रहे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रस्ताव को केंद्र तक पहुंचाया. सिंधिया ने आगे जानकारी दी कि पिछले वर्ष 10 जनवरी को दो मादा और एक नर टाइगर को यहां लाया गया थाऔर अब इन मादा टाइगर के छोटे-छोटे बच्चे भी माधव टाइगर रिजर्व में जन्म ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक और दो टाइगर लाने की योजना है, जिनके लिए अलग जोन तैयार किया जाएगा ताकि उनके बीच विवाद की स्थिति न बने. इस मौके पर उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए सोविनियर शॉप और कैफेटेरिया की शुरुआत की भी घोषणा की. अब पर्यटक माधव टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे, जो गुरुवार से शुरू हो चुकी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!