Mandsaur: शख्स ने 'पुष्पा' स्टाइल में की ड्रग्स तस्करी, पानी के टैंकर में ले जा रहा था अफीम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1323205

Mandsaur: शख्स ने 'पुष्पा' स्टाइल में की ड्रग्स तस्करी, पानी के टैंकर में ले जा रहा था अफीम


Doda Chura Smuggling: मंदसौर में शातिर स्मग्लरों द्वारा फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चूरा की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर तस्करी कर रही टैंकर और पिकअप सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

Mandsaur: शख्स ने 'पुष्पा' स्टाइल में की ड्रग्स तस्करी, पानी के टैंकर में ले जा रहा था अफीम

मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुष्पा फिल्म की तर्ज पर डोडा चूरा (अफीम) तस्करी करने का मामला सामने आया है. जहां शातिर तस्कर पानी के टैंकर में पार्टिशिन कर डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने टैंकर से साढ़े चार लाख की कीमत का तीन क्विंटल डोडा चूरा सहित टैंकर की पायलेंटिंग कर रही पिकअप को जब्त किया है. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

मुखबीर ने दी पुलिस को जानकारी
सीतामऊ टी आई दिनेश प्रजापति ने बताया की शनिवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक बिना नंबर का लाल रंग का मेसी ट्रैक्टर जिसके पीछे एक पीले रंग का पानी का टैंकर जिस पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिखा है, उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर नाटाराम कयामपुर रोड होते हुए कुंताखेड़ी तरफ जाने वाला है. डोडा चूरा से भरे ट्रैक्टर टैंकर के आगे आगे पायलेटींग करने के लिये एक सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकअप गाड़ी भी चल रही है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
उक्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुऐ हनुमान मंदिर के सामने कयामपुर खण्डेरिया काचर रोड से आरोपी मुबारिक पिता इमदाद खांन निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ के कब्जे वाले बिना नंबर के मेसी ट्रैक्टर के स्किम नुमा टेंकर को जप्त कर उससे कुल तीन क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व पायलेटिंग में चल रही सफेद रंग की बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को भी जप्त किया गया व आरोपी मुबारिक को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी से की जा रही पूछताछ
आरोपी से जब डोडा चूरा के स्त्रोंत के बारे में पुछताछ की गई तो उसने बताया कि डोडा चूरा उसके भाई इरफान उर्फ बबलु बबलु पिता इमदाद खां निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ के साथ मिलकर रामकरण पिता भुवानीराम माली निवासी राजाखेड़ी और दशरथ पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी कुन्ताखेड़ी को देने जाने का बताया. आरोपी से पुलिस डोडा चूरा के अन्य स्रोतों के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है. 

पुष्पा फिल्म से लिया गया था आइडिया
आरोपीयों के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 518/22 धारा 8/15,29  एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि पुष्पा फिल्म देखकर शातिर स्मग्लर दशरथ गुर्जर द्वारा एक विशेष पानी का टैंकर बनाया गया था, जिसके अंदर डोडा चूरा की तस्करी करने हेतू एक अलग तरीके से टैंकर तैयार किया गया तथा उक्त दोनों टैंकर में से एक टैंकर में डोडा चूरा भरा जाता था तथा दूसरे अन्य टैंकर में पानी भर दिया जाता था तथा टैंकर के पीछे नल लगाकर व्यवस्थित टेंकर का रूप दिया जाता था, जिससे कोई भी व्यक्ति पानी टैंकर मानकर संदेह न करें.

पुलिस कर रही मामले की जांच
सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह गोरखधंधा कब से चल रहा है और इसमें और कितने लोग जुड़े हैं, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितना माल इस तरह से जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Bilaspur Highcourt: पत्नी का बार-बार ऑफिस आना क्रूरता की श्रेणी में...

Trending news