कारोबारी से 14 लाख रुपए की लूट, 5 नकाबपोश बदमाश, हाथ के कड़े से लगा सुराग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2578397

कारोबारी से 14 लाख रुपए की लूट, 5 नकाबपोश बदमाश, हाथ के कड़े से लगा सुराग

mp news-डबरा में हुंडी कारोबारी के साथ हुई साढ़े 14 लाख रुपए की लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. बाइक सवार पांच बदमाशों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

 

कारोबारी से 14 लाख रुपए की लूट, 5 नकाबपोश बदमाश, हाथ के कड़े से लगा सुराग

madhya pradesh news-ग्वालियर के डबरा में लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने हाथ के कड़े के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हुंडी कारोबारी से साढ़े 14 लाख रुपए की लूट की थी. व्यापारी की गद्दी के पास किसी तरह का कैमरा नहीं था. लेकिन लूट की यह वारदात सामने के एक ऑफिस में लगे कैमरे में कैद हो गई थी. 

नकाबपोश बदमाशों के हाथ में कड़ा था उसी के आधार पर वारदात का खुलासा हुआ. 

क्या है मामला 
डबरा के कमल टॉकीज रोड पर हुंडी व्यापारी महेश हवलानी का ऑफिस है, सोमवार शाम को महेश के छोटे भाई मनोहर ऑफिस में बैठे हुए थे. तभी दो बाइक से पांच नकाबपोश बदमाश आए, जिसमें से चार बदमाशों ने ऑफिस में जाकर गल्ले में रखे साढ़े 14 लाख रुपए निकाले और बैग में भरकर फरार हो गए. उनके ऑफिस के सामने वाले ऑफिस के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. 

दो आरोपी गिरफ्तार 
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले इस दौरान पता चला कि आरोपी दतिया की तरफ भागे है. जिसके बाद वापस आकर मंगरौरा रोड होते हुए भितरवार रोड पर पहुंचे. पुलिस को इनपुट मिला कि बदमाश दतिया और करेरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. वारदात करने के बाद इस क्षेत्र में भागे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है. बचे हुए आरोपियों को परिजनों को भी पुलिस ने राउंडअप किया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

हाथ के कड़े से हुई पहचान
इससे पहले डबरा में 35 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने ऑरेंज टोपी को आधार बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस बार भी सीसीटीवी में एक लुटेरे के हाथ में चमकदार कड़ा था. पुलिस ने आरोपी के कपड़े और कड़े को आधार बनाया और कई सीसीटीवी चेक कुए. इसके कड़े के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ी और शिवपुरी के करेरा पहुंच गई. यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Trending news