Majedar Chutkule: आज हम आपके लिए कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें आप ने आज से पहले शायद ही कहीं पढ़ा होगा. इतना ही नहीं इसको पढ़ने के बाद हंसते हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा...
Trending Photos
Majedar Jokes in Hindi: इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं जिसे पढ़ने के बाद हंसी आ जाएगी और हम स्ट्रेस का शिकार होने से बच जाएंगे. ऐसे में आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. जज- तुम्हें तलाक क्यों चाहिए?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति - समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी...
2. संता ने बंता से पूछा- शादीशुदा लड़की और लड़के में क्या अंतर है?
बंता- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा!
3. संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
संता बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला है.
उसमे लिखा हैं.. मेरी बीबी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा.
बंता - इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी बीबी को.
संता- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी बीबी से इश्क फरमाना बंद करना है.
4. संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आई
एयरहोस्टेस - कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बांध लें.
संता- पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं, मैं क्या करूं?
5. ट्रेन में दो यात्री
पहला- व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है.
दूसरा- वो कैसे.
पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, चलाते चलाते यहां आ गया...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)