Bhopal Saurabh Sharma Case: भोपाल में RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल के ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति और इनोवा में मिले 52 किलो सोने एवं 10 करोड़ रुपये कैश के मामले में ED की एंट्री हो गई है. ईडी ने आरोपी सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
Bhopal Gold Car Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भोपाल के पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज कर लिया है. सौरभ शर्मा केस में अब तक लोकायुक्त और इनकम टैक्स जांच कर रही थी. अब इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो गई है. सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को रेड की थी. उसी रात भोपाल में सौरभ शर्मा के करीबी की कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था.
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड में करीब कई किलो चांदी और करोड़ों का कैश मिला था. इतना ही प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले. इस जांच में आगे कई अहम खुलासे हुए. सौरभ शर्मा आरटीओ विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ था. उसे अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. सौरभ शर्मा ने सिर्फ 10 से 12 साल की नौकरी थी. इसके बाद परिवहन विभाग से वीआरएस ले लिया था.
इनोवा में मिला 45 किलो सोना और कैश
19 दिसंबर की ही रात भोपाल के मेंडोरा में आयकर टीम की कार्रवाई में एक लावारिस इनावो से 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था. आगे की जांच में खुलासा हुआ कि इनोवा चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो सौरभ शर्मा का दोस्त है. कथित तौर पर लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक लगने पर गोल्ड और कैश को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही आयकर टीम ने पकड़ लिया. बरामद गोल्ड की संभावित कीमत करीबन 45 करोड़ बताई जा रही है.
ऑफिस के फर्श से निकली चांदी
20 दिसंबर को सौरभ शर्मा के यहां 2 क्विंटल चांदी मिली थी. इस चांदी को ऑफिस में टाइल्स के नीचे दबाकर रखा हुआ था. इसके अलावा सौरभ शर्मा के ठिकानों से 2 करोड़ 59 लाख से अधिक का कैश जब्त किया गया. इस दौरान लोकायुक्त ने करीब 17 घंटे तक की कार्रवाई की. लोकायुक्त ने अपने बयान में कहा कि आय से अधिक सम्पति, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. घर से कैश, वाहन, जेवर समेत कुल 3 करोड़ 86 लाख का समान जब्त किया गया. आरोपी के साथी चेतन सिंह गौर के घर से चांदी, कैश समेत कुल 4 करोड़ 12 लाख का समान बरामद हुआ. टोटल 7 करोड़ 98 लाख का सामान बरामद हुआ.
दुबई भागा सौरभ शर्मा!
लोकायुक्त और आईटी की कार्रवाई के बीच सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी दिव्या गिरफ्त से बाहर हैं. सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा के दुबई भागने की खबर है. हालांकि, भारतीय दूतावास की मदद से सौरभ शर्मा को वापस लाने की कवायद हो सकती है. केस में ED की एंट्री के बाद सौरभ शर्मा के तलाश की कोशिशें तेज हो सकती हैं. उसे समन और लुकआउट सर्कुलर नोटिस भी जारी हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि सौरभ शर्मा से पूछताछ में भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, लग चुकी थी रेड की भनक! सोने वाली कार का भी खुला राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!