MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर आईटी ने रेड मारी थी, जिसकी कार्रवाई तीन दिनों तक चली, बता दें कि रेड के बाद से ही त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक राजेश शर्मा फरार चल रहा है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर बीते बुधवार को दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी थी. ये रेड तीन दिनों तक चली, रेड के बाद से ही त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक राजेश शर्मा गायब बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पिछले दो वर्षों में राजेश शर्मा की बात करें तो उसने दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की है और करीब 15 से अधिक बड़े टेंडर को हासिल किया है.
तीन दिनों तक चली रेड
सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर बीते बुधवार को दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी थी.ये रेड तीन दिनों तक चली, बता दें कि IT की रेड के बाद से त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक राजेश शर्मा गायब है, इसके अलावा मामले में कथित एजेंट विश्वनाथ साहू राजेश शर्मा समेत इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोग फरार चल रहे हैं.
बता दें कि बीते दिन पहले भोपाल के अरेरा कालोनी E7 में भी IT ने छापेमारी की थी. इसके अलावा प्रियांश गुलियानी के यहां छापा पड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार सूरज नगर में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. सेंट्रल पार्क से जुड़े एसोसिएट्स पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर इनकम टैक्स ने कार्यवाही की है. कारोबारी राजेश शर्मा ,विश्वनाथ साहू,रूपम शिवानी, प्रियांश गुलियानी समेत एसोसिएट पर कार्यवाही हुई है. इनकम टैक्स की टीम प्रोजेक्ट से जुड़े कागजात को भी खंगाला था. बता दें कि शर्मा शहर का बड़ा बिल्डर है, जिसके यहां आईटी की छापेमार कार्रवाई हुई थी. इससे पहले भी रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह बैंस के करीबी लोगों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी.
अन्य मामला
इसके अलावा एक बड़ा मामला एमपी से सामने आया था, बता दें कि 19 दिसंबर की ही रात भोपाल के मेंडोरा में आयकर टीम की कार्रवाई में एक लावारिस इनावो से 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था. आगे की जांच में खुलासा हुआ कि इनोवा चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो सौरभ शर्मा का दोस्त है. कथित तौर पर लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक लगने पर गोल्ड और कैश को ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही आयकर टीम ने पकड़ लिया. बरामद गोल्ड की संभावित कीमत करीबन 45 करोड़ बताई जा रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!