भगवान के दर पर भी अन्याय ! उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में आम आदमी को ना, VIP को हां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2379948

भगवान के दर पर भी अन्याय ! उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में आम आदमी को ना, VIP को हां

Ujjain News: भाजपा विधायक अनिल जैन के नियम तोड़कर गर्भगृह में पूजा करने के मामले पर कांग्रेस एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है. 4 जुलाई 2023 से मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है. ऐसे में कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मांग की है कि जैसे  नियम तोड़ने पर आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है, बीजेपी विधायक पर भी हो.

भगवान के दर पर भी अन्याय ! उज्जैन महाकाल के गर्भगृह में आम आदमी को ना, VIP को हां

VIP Entry In Mahakal Mandir Gribh Grah Restricted : सावन के माह में उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह दर्शन को लेकर कलह देखने को मिल रहा है. लंबे समय से गर्भगृह में एंट्री पर रोक लगी हुई है. इस बीच आरोप हैं कि भाजपा विधायक ने नियम तोड़कर गर्भगृह में पूजा की. मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस बीजेपी विधायक अनिल जैन पर FIR की मांग कर रही है. बता दें सिर्फ पंडे और पुजारियों को ही गर्भगृह में जाने की अनुमति है. बावजूद इसके आए दिन नियमों को ताक पर रखकर वीआईपी एंट्री करवा दी जाती है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पंडे-पुजारियों के अलावा साधु संतों, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, न्यायाधीशों को प्रवेश की अनुमति है. इसके अलावा सभी पर प्रतिबंध है. 

जन्मदिन पर गर्भगृह में पूजा पर हंगामा 
गर्भगृह में आने पर प्रतिबंध के बावजूद उज्जैन के बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने जन्मदिन पर गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल की पूजा की तो सवाल खड़े होने लगे.  विधायक का पूजा करते हुए वीडियो और फोटो सामने आने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई  है. विधायक के साथ सराफा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी भी हैं. तस्वीरे 10 अगस्त की बताई जा रही. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि जिस तरह नियम तोड़ने पर आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है. उसी तरह भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई हो. उन्होंने विधायक पर FIR करने की मांग की.  बता दें 4 जुलाई 2023 से मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है. 

जीतू पटवारी ने दिखाया आईना
उधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी एक्स पोस्ट कर अनिल जैन पर निशाना साधते हुए इससे पहले भी उल्लंघन करने वालो के नाम गिनाए और कहा बीजेपी को बाबा महाकाल से ऊपर होने का भ्रम हो गया है. मुख्यमंत्री के गृहनगर में बीजेपी के नीति नियम क्या भगवान से भी ऊपर और अलग हैं? कानून कायदे आम श्रद्धालुओं पर तो बड़ी सख्ती से लागू होते हैं, लेकिन बीजेपी से जुड़े छोटे-बड़े नेता इसे बचे क्यों रहते हैं? यह सवाल इसलिए कि अब उज्जैन के बीजेपी विधायक अनिल जैन ने अपने जन्मदिन पर गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल की पूजा की! जबकि गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़कर सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध हैं.  हाल ही में देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह वाहन काफिले के साथ महाकाल लोक में घुस गए! रोके जाने पर उन्होंने कलेक्टर-एसपी से बहस भी की! थोड़ी देर नौटंकी हुई उसके बाद मामला जांच और शिकायत के हवाले कर दिया गया!

 

पीसीसी जीतू पटवारी ने आगे लिखा 
भाजपा को यदि भगवान से ऊपर होने का भ्रम हो गया है तो कृपा करके इसे दूर कर लीजिए! हो सकता है आपकी सरकारी समझ उज्जैन शहर से बाहर नहीं हो, लेकिन अब उज्जैन में देश दुनिया के लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं! सत्ता की ताकत कभी भी भगवान से बड़ी नहीं हो सकती! यह बात अब इसलिए भी समझी और समझानी जानी चाहिए ताकि धर्मनगरी की छवि अब और ज्यादा खराब नहीं हो! लोग जानना चाहते हैं नियम क्यों और किसके इशारे पर टूट रहे हैं? 

राहुल गांधी ने भी नहीं तोड़ा कानून 
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा ये सत्ता के मद में मस्त हैं. ये अपने आप को बाबा महाकाल की महान परंपरा से ऊपर मान रहे. नियम कादये कानून रोज तोड़ रहे कोई व्यवस्थाओं से इन्हें मतलब नहीं है इन्हें.  राहुल गांधी हमारे नेता नंदी हॉल से दर्शन करते हुए दिखे थे, नियमो को ध्यान में रखने के लिए, लेकिन इनके प्रदेश प्रभारी, विधायक अहंकारी है. भोले का त्रिनेत्र खुलेगा सब भस्म हो जाएगा. अहंकार के अंत का समय आ चुका है अभी देवास विधायक के पुत्र ने गुंडा गर्दी की.  आम जनता धक्के खाती है. बाबा इनपर कृपा नहीं इन्हें ठीक करेंगे. 

रिपोर्ट: राहुल सिंह राठौर  

Trending news