Live MP News Today 16 Jun 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Trending Photos
Live MP News Today 16 Jun 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
mp news: श्योपुर में फर्जी दिब्यांक सर्टिफिकेट बनाकर शिक्षक की नौकरी पाने वाले 4 शिक्षक बर्खास्त.
bhopal news: पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर तैयारियां शुरू. कल बीजेपी के सीनियर नेता आयंगे दिल्ली से भोपाल.
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से लुटेरी दुल्हनों का मामला सामने आया है. ये लुटेरी दुल्हन शादी के बाद पति का लाखों रुपये लेकर फरार हो गई हैं.
mp news: देश के प्रमुख हनुमान मंदिर ददरौआ धाम में बनेगा हनुमान लोक उक्त जानकारी ददरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी रामदास जी महाराज ने दी.
mp news: राष्ट्रीय पक्षी से बर्बरता करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र के चंदौली नेशन पार्क से जुड़े इलाके में काट रहा था फरारी.
mp news: कोंग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की चेतावनी, नाबालिग दुष्कर्म आरोपी को फांसी की हों सज़ा, नही दी गयी फांसी तो जनता के हवाले कर हम देंगे आरोपी को सज़ा.
mp news: फंदे पर लटका मिला होमगार्ड सैनिक का शव
सुसाइड नोट में लिखा-गर्लफ्रेंड और उसके माता-पिता ने पैसे ऐंठे; रेप का झूठा आरोप लगाया.
mp news: ग्वालियर के सेकंड बटालियन के क्वार्टर गार्ड से सनसनीखेज चोरी के मामले में आरक्षक पर अमानत में खयानत का मामला कंपू थाने में दर्ज किया गया है.
mp news: सतपुड़ा भवन में लगी आग मामले की जांच कर रही कमेटी 19 जून को देगी सरकार को रिपोर्ट. सतपुडा भवन में 12 जून को लगी आग की जाँच के लिए गठित जाँच समिति नें तीन दिन में नही सौंपी सरकार को रिपोर्ट..
mp news: सतपुड़ा भवन में लगी आग मामले की जांच कर रही कमेटी 19 जून को देगी सरकार को रिपोर्ट. सतपुडा भवन में 12 जून को लगी आग की जाँच के लिए गठित जाँच समिति नें तीन दिन में नही सौंपी सरकार को रिपोर्ट..
mp news: खरगोन जिले के भगवानपुरा पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई के अंडर स्टेट दो साल से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई.
mp news: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी कामना लेकर गंगोत्री से जल लेकर पैदल चल रही एमबीबीएस स्टूडेंट शिवरंजनी तिवारी की आखरी पड़ाव पर पहुंची यात्रा. थोड़ी देर में शिवरंजनी तिवारी पहुंचेंगी बागेश्वर धाम.
mp news: पन्ना में पुलिस की कार्यप्रणाली को दोषपूर्ण बताते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
cg news: छत्तीसगढ़ में पुलिसवालों ने बनाई अपनी पॉलिटिकल पार्टी. सभी 90 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का किया एलान.
mp news: ग्राम छिदगांव तमोली गौशाला निरस्त करने के लिए टिमरनी नया बस स्टैंड पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वधान में आंदोलन किया गया.
mp news: बागेश्वर धाम यात्रा की शिवरंगनी की खुली पोल पिता का अपमान का बदला लेने निकाली यात्रा.
mp news: कोर्ट ने मामले में पांच आरोपियों को दोषी पाया.
2 प्रतिरुपकों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई.
3 आरोपी अभ्यर्थी कोर्ट में पेश नहीं हुए जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.
गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट आरोपियों को सजा सुनाएगा.
CG NEWS: बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्सों की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है.
Narsinghpur News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक मुस्लिम युवक ने प्यार की खातिर अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म की लड़की से शादी किया है. इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.
mp news: पिता से हुआ विवाद तो बेटे ने युवक को दोस्तो संघ मिल उतारा मौत के घाट. 73 दिन बाद पुलिस को मिला जंगल में नरकंकाल तीन आरोपी गिरफ्तार.
mp news: बेखौफ बदमाश.आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग कर फैलाई दहशत.महिलाओं के साथ की मारपीट.
cg news: जांजगीर चांपा के कुली पोटा गांव में रहने वाले सोनू उर्फ़ वीरेंद्र कुमार को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लिया है. आरोपी के खिलाफ युवती के पिता ने सोशल मिडिया में बेटी का अश्लील विडिओ वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
Niwari News: मध्यप्रदेश का निवाड़ी जिला प्रदेश का दूसरा 'हर घर जल' जिला बन गया है. जिले के सभी 253 गांवों के 55 हजार 645 घरों में नल से पानी पहुंच गया है.
Raipur News: वीआईपी रोड नाम बदला
- रायपुर को एयरपोर्ट से जोड़ने वाली वीआईपी रोड का नाम अब बदलकर राजीव गांधी मार्ग कर दिया गया है
- रायपुर नगर निगम में इसपर फैसला हुआ था, जिसके बाद नाम बदला गया है
पन्ना न्यूज: तेज रफ्तार यात्री बस आनियंत्रण होकर पलटी
सिमरिया से पन्ना की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस आनियंत्रण होकर पलटी
बस में बैठे यात्री हुए आधा दर्जन के लगभग यात्री घायल हुए है
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
घटना के बाद बस चालक, कंडक्टर एवं क्लींजर मौके से फरार
Kanker News: शराब नहीं मिलने पर चाकूबाजी
शादी समारोह में दूसरे गांव से आए थे 6 युवक
शराब नहीं पिलाने पर चाकू से किया वार
घटना सिकसोड़ थानाक्षेत्र के कस्तूरा गांव की है
गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों को रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई
कर्नाटक की राजनीति पर मध्य प्रदेश में सियासत
- कर्नाटक में धर्मांतरण कानून को रद्द करने का फैसला, मध्य प्रदेश में सियासत
- गृहमंत्री मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
- कांग्रेस ने कहा- नरोत्तम मिश्रा कर्नाटक के गृहमंत्री हैं या मध्यप्रदेश के
- मध्यप्रदेश के मुद्दों को छोड़कर कर्नाटक और विदेश के मामलों पर बात करते हैं
- धर्मांतरण कराने वाली संस्थाओ से बीजेपी नेता वसूली करते हैं इस पर गृहमंत्री क्या कहेंगे
CG News: छत्तीसगढ़ में गर्मी को लेकर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अगले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर बिलासपुर और दुर्ग में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान
सूरजपुर न्यूज: युवक का नदी में मिला शव
- महान नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- मृतक के हाथ और पैर में बांधी हुई है रस्सी
- ओडगी इलाके की घटना, पुलिस जांच में जुटी
MP News: छिंदवाड़ा की जीत तो वीडी शर्मा ने बताया विधानसभा का आगाज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के जीत का आगाज का दावा
कहा- पार्षदों के उपचुनाव में बीजेपी ने इतिहास रचा, छिंदवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की
मध्यप्रदेश में 2023 के चुनाव का आगाज हो चुका है, 62% वोट हमारे प्रत्याशी को मिला
अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, अमित शाह ने महासंकल्प रैली से आगाज किया था
Raipur News: ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी से परेशान
ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी से यात्री हलाकान में हैं
ज्यादातर ट्रेनें 3-4 घंटे की देरी से चल रही हैं
कुछ ट्रेनें तो 8-8 घंटे देरी से चल रही हैं
रात 12 बजे गोंदिया बरौनी सुबह 9 बजे तक भी नहीं आई
MANDLA NEWS: शिव मंदिर में गंदगी पर श्रद्धालुओं ने किया चक्का जाम
- निवास नगर में प्राचीन शिव मंदिर में गंदगी होने का मामला
- नाराज श्रद्धालुओं ने किया स्टेट हाइवे निवास-शहपुरा में चक्काजाम
- मंदिर की साफ सफाई के लिए नगर परिषद से कई बार कर चुके हैं गुहार
पेंड्रा न्यूज: कोयले से भरा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त
- कोयले से भरा ट्रेलर अनियत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
- पेंड्रा कोरबा मुख्यमार्ग पर कुदरी गांव के पास हुआ हादसा
- कोरबा के दीपिका खदान से कोयला लेकर मध्यप्रदेश के जैतहरी मोजरबेयर पॉवर प्लांट जा रहा था वाहन
- वाहन चलाते हुए ट्रेलर चालक को आई झपकी
खरगोन न्यूज: नर्मदा में छलांग लगाने वाले युवक का शव मिला
- नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगाने वाले युवक का दूसरे दिन शव मिला
- युवक जयदीप ने मंडलेश्वर स्थित नर्मदा पुल से सुसाइड के लिए लगाई थी छलांग
- दो दिनों से नर्मदा नदी में एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर युवक को तलाश रहे थे
- आज पुल से एक किमी आगे मिला शव, मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के मंडलेश्वर पुल की घटना
पेंड्रा न्यूज: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर फिर धरे गए
- मरवाही पुलिस ने 110 किलो गांजा सहित टाटा टियागो कार की जब्त की
- कार की डिक्की और सीट के नीचे गांजा छुपाकर कर रहे थे तस्करी
- 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
- मध्य प्रदेश के अनूपपुर थाना भालूमाड़ा निवासी राजेश पनिका, हनुमान दफाई, इरफान मंसूरी गिरफ्तार
- कुल 17 लाख का माल हुआ जब्त
Khargon News: खरगोन में दो दिवसीय कृषि मेला
आज से खरगोन में लगेगा दो दिवसीय कृषि मेला
कृषि मंत्री कमल पटेल कृषि मेले का करेंगे शुभारंभ
खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल सहित खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी रहेंगे मौजूद
अनाज मंडी परिसर में आयोजित होगा मेला
Damoh News: स्कूल परिसर में बच्चे ने की फायरिंग
तमंचे से हवाई फायर करता नाबालिग वीडियो वायरल
स्कूल परिसर में तमंचा चला रहा है छात्र
Aagar Malwa News: 10 हजार की रिश्वत लेते CMHO रंगे हाथ पकड़ाए
- आगर CMHO है रमेश चन्द्र कुरील पर उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई
- संविदा डॉक्टर भगवानदास राजोरिया की शिकायत पर हुई कार्रवाई
- डॉ राजोरिया से नौकरी पर लगाए रखने और अच्छी रिपोर्ट बनाने को लेकर मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
Durg News: कैश ऑन डिलीवरी में बुक किए गए 45 लाख का सामान उड़ाया, महिला सहित 3 पुलिस की हिरासत में, अमेजॉन ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से ठगों ने की 45 लाख की ठगी, एजेंट ही करते थे ठगी का काम, धमधा थाना क्षेत्र का मामला, कंपनी की शिकायत पर अब तक 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dindori Accident News: डिंडौरी में दो बाइक आपस मे टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत, गाड़ासरई थाना क्षेत्र के चन्दनघाट इलाके की घटना
Chhindwara Nikay Chunav: भाजपा कांग्रेस दोनों ने जीता उपचुनाव
- छिंदवाड़ा नगरीय निकाय उपचुनाव के नतीजे घोषित
- परासिया नगरपालिका से के वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस प्रत्याशी 96 मतों से विजयी
- नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 42 से भाजपा प्रत्याशी 436 वोटों से जीते
MP News: चुनावी साल में कांग्रेस में नियुक्तियां और संगठन का विस्तार
2023 के विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव
निचले स्तर पर कसावट करने के साथ प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार और पदोनत्ति भी
संगठन में अब 15 महासचिव और 50 सचिव होंगे
जांजगीर चांपा न्यूज: हाईवा और माजदा में जोरदार टक्कर
- देर रात हुई घटना से माजदा में लगी भीषण आग
- चालाक और परिचालक की मौत, क्रेन की मदद से निकाला गया शव
- दोनों मृतक लछनपुर गांव के निवासी
- माजदा में भरा था प्लास्टिक, हाईवा में लोड था कोयला
सतपुड़ा अग्निकांड पर आज हो सकता है खुलासा
- जांच कमेटी आज सौंपी सकती है सतपुड़ा अग्निकांड की रिपोर्ट
- 15 से ज्यादा सैम्पल फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए गए
- जांच के लिए सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक लेब भेजे गए
- जांच समिति ने 20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी के लिए हैं बयान
- समिति ने सतपुड़ा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेसमेंट भी किया
CGPSC Exam: राज्य सेवा परीक्षा का दूसरा दिन
- CGPSC मेंस की परीक्षा का आज दूसरा दिन
- 3095 कैंडिडेट्स परीक्षा में होंगे शामिल
- राज्य सेवा परीक्षा की 210 पदों पर हो रही परीक्षा
- 5 संभाग में बनाए गए परीक्षा केंद्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा
- सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे
- दुर्ग के पाटन में आयोजित विधानसभा प्रशिक्षण शिविर में करेंगे शिरकत
- रायपुर से सुबह 11:30 बजे होंगे दुर्ग के लिए रवाना
- गौरतलब है कि सीएम बघेल का विधानसभा क्षेत्र है पाटन
CM शिवराज के आज के कार्यक्रम
- सुबह 9:50 पर पौधारोपण करेंगे सीएम
- सुबह 10:10 से लेकर 10:30 तक चर्चा
- सुबह 10:40 से लेकर 11:00 बजे तक मुलाक़ात
- सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सीएम हाउस रहेंगे
- शाम 7 बजे स्व सहायता समूह के संकुल स्तरीय संगठनों के अध्यक्षों के साथ चर्चा
Damoh News: जमाीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दमोह में देर रात दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और इस झगड़े में दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमे महिलाएं भी शामिल हैं. मामला दमोह शहर के फुटेरा वार्ड का है. जहां, रहने वाले दो परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ है.
Weather News: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में बारिश के असार
- मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट, भोपाल, सीहोर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलो में होगी बारिश, कई हिस्सों में हुई बूंदाबांदी
- छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में हो सकती है बारिश, कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ने की आशंका
छत्तीसगढ़ की खबरें
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे का जल्द ही केसीआर की पार्टी में विलय संभव, अगले 3-4 दिनों में हो सकता है ऐलान
- पटवारी संघ की हड़ताल खत्म. जनहित के कामकाज को देखते हुए हड़ताल वापस लेने का निर्णय
- रायपुर नगर निगम एमआईसी का बड़ा फैसला, वीआईपी रोड का नाम होगा राजीव गांधी मार्ग
- रायपुर में अवैध नल कनेक्शन 100 रुपए में वैध करने का प्रस्ताव एमआईसी में पास
मध्य प्रदेश की खबरें
- चुनावी मोड में भाजपा, सागर संभाग के जिलों की कोर ग्रुप की बैठक आज सीएम हाउस में
- भोपाल में आज कमलनाथ सुबह 10:30 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेंगे
- कटनी में सुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती में कही बड़ी बात, हिंदू करे 5 बच्चे पैदा हम 15 प्रदेशों में अल्पसंख्यक
MP NEWS: आज सागर संभाग में समन्वय को लेकर बैठक
- सीएम हाउस में आज सागर संभाग के जिलो की कोर ग्रुप की बैठक
- नेताओ में आपसी समन्वय साधने में जुटी भाजपा
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री लेंगे बैठक
- मंत्री, विधायक होंगे बैठक में शामिल
- संभाग वार रिपोर्ट के आधार पर तैयारी में जुटी भाजपा
आज का सराफा भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,841 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,410 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,563 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,630 रुपये
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.5 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपये
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.