mp news-मध्यप्रदेश के खंडवा में किसी एक्शन फिल्म जैसा नजारा देखने को मिला, जहां एक साथ 40 बुलडोजर सड़क पर चलते हुए दिखाई दिए. सड़क पर इतने सारे बुलडोजर देख हर कोई हैरान था कि आखिर क्या बड़ा होने वाला है. इतने सारे बुलडोजर सिर्फ एक्शन फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं
Trending Photos
Bulldozer action-खंडवा में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने प्रशासन के टीम 40 बुलडोजर लेकर पहुंची. कार्रवाई के दौरान जंगल से माफिया का कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर पथराव हो गया. पथराव में जेसीबी वाहनों के कांच भी फूट गए, वन विभाग की टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. आज कार्रवाई का दूसरा दिन था, गुरुवार को करीब एक हजार एकड़ जमीन से अवैध कब्ज हटाया गया था. इस दौरान कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई थी.
इस जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारी खेती किया करते थे. पुलिस और प्रशासन की टीम को 40 जेसीबी लेकर 700 से ज्यादा हेक्टेयर जंगल में खेती नष्ट करने पहुंची थी.
कार्रवाई के दौरान हुआ पथराव
दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन की टीम गुरुवार की तरह ही 40 बुलडोजर लेकर करीब 700 हेक्टेयर जमीन पर हो रही फसल को नष्ट करने पहुंची थी. आमाखजुरी के जंगल में वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी, टीम फसल रौंदने के लिए कल्टीवेटर लगे 10 ट्रैक्टर भी लेकर पहुंची थी. इस दौरान टीम पर पथराव हो गया, जिसमें डिप्टी रेंजर का सिर फूट गया. यहां माफिया ने बड़े क्षेत्र में फसल लगा रखी थी.
1 हजार हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण से कराया मुक्त
गुरुवार को वन विभाग की टीम ने नाहरमाल, टाकलखेड़ा के जंगल में कार्रवाई की थी. कार्रवाई के दौरान सुबह 8 बजे से रात के 9 बजे तक बुलडोजर मशीनों से खुदाई की थी. इस कार्रवाई में करीब एक हजार हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया था. जंगल में खेत बनाकर बोई फसल को नष्ट किया गया था.
पेड़ काटकर कर रहे थे खेती
अतिक्रमणकारी यहां लगे पेड़ों को काटकर उस पर खेती कर रहे थे, प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने जमीन को मुक्त करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन जब निर्देश को अनदेखा किया गया और उसका पालन नहीं किया गया तब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान एसपी, कलेक्टर और डीएफओ मौके पर मौजूद थे. इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल मौके मौजूद थी.
यह भी पढ़े-पन्ना में फिर चमचमाई किसान की किस्मत; जमीन ने उगला हीरा, लाखों में बताई जा रही कीमत
लंबे समय से हो रही थी प्लानिंग
डीएफओ राकेश कुमार डामौर ने बताया कंटूर ट्रेंचू पद्धति का इस्तेमाल वनों को फिर से समृद्ध करने के लिए किया जा रहा है. इससे अतिक्रमणकारी हल नहीं चला पाएंगे और बारिश का पानी इन्हीं गड्डों में भरकर जमीन में बैठेगा. इस तरह की बड़ी कार्रवाई के लिए वे पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहे थे. अतिक्रमण मुहिम के लिए वन विभाग को शासन ने 25 लाख रुपए आवंटित किए हैं.
यह भी पढ़े-3AC में सफर कर इंदौर पहुंचा भिखारी, भीख मांगने आंध्र प्रदेश ने आया, जांच में मिले 60 हजार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!