MP News Live Updateमहाकौशल से प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद! हेमा मीणा की बढ़ेंगी मुश्किलें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1703118

MP News Live Updateमहाकौशल से प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद! हेमा मीणा की बढ़ेंगी मुश्किलें

MP Today Live News Update: आज यानी 20 मई 2023 दिन शनिवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live Updateमहाकौशल से प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद! हेमा मीणा की बढ़ेंगी मुश्किलें
LIVE Blog

MP Today Live News Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

 

20 May 2023
21:22 PM

बुरहानपुर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर बकरी चोर लक्जरी कार से बकरिया चुराता है. आज भी बकरी चोर ने जैसे ही बकरी को कार में डालकर ले जाने लगा तो रहवासियों ने कार का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर बकरी चोर ने बकरी सहित कार को छोड़कर फरार हो गया.

21:13 PM

एक अक्टूबर के बाद ही होंगे एमपी विधानसभा चुनाव

20:13 PM

 एमपी की शिवराज सरकार का बड़ा दांव लड़कियों के बाद अब शिवराज सरकार लड़को को देंगी ई-स्कूटी. सीएम बोले भांजियों कs बाद अब भांजो को ई-स्कूटी देंगे. मेरे तरकस में बहुत तीर है.

19:51 PM

शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहा हाइवे रोड़ पर एक युवक मादक पदार्थ 50 ग्राम स्मेक में बिक्री करने में प्रयोग की गई पल्सर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है, वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

19:21 PM

बिलासपुर में 2000 रुपये के नोट के बंद होने की खबर आते ही लोग परेशान होकर बाजार पहुंचने लगे. दुकानों पर ऐसे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी कि जिनकी जेब में 2000 रुपये के नोट हैं. इसे लेकर लोग पेट्रोल पंप या फिर ज्वेलरी दुकान में जा रहे हैं और अपने 2000 के नोट को खर्च कर रहे है.

19:20 PM

कांग्रेस के नेताओं ने आज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के निकलने वाली भर्तियों में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाए. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से इस संबंध में निर्देश जारी करने की मांग की.

18:54 PM

mp news:छतरपुर में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने अटल सभागार में आयोजित शिविर में भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत 212 दिव्यांगों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया.

 

18:40 PM

MP News: बड़वानी में गन्ने के खेत मे लगी आग.ग्राम छोटी कसरावद में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग 4 एकड़ में लगा गन्ना जल के हुवा खाक

 

18:10 PM

CG News: कर्नाटक में शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आए.उन्होंने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

17:13 PM

cg news:टीएस सिंह देव ने ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग की है. बता दें कि टीएस सिंह देव ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं.

 

16:43 PM

MP News: मां नर्मदा के आशीर्वाद के साथ महाकौशल से प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद.

13:59 PM

Jyotiraditya Scindia News
- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान
- सिंधिया का अस्तित्व खतरे में हैं
- सिंधिया ने जहां जहां हाथ रखा कांग्रेस चुनाव हारती थी
- जो चरणवंदना करते थे उन्हें ही टिकिट मिलती थी
- जो महल में जाते थे उन्हें हो पूछा जाता था
- अब कांग्रेस का कार्यकर्ता स्वतंत्र हो गया है
- अब ग्वालियर चंबल में कांग्रेस रिकॉर्ड सीटें जीतेगी

12:54 PM

2000 NOte ban News
2 हज़ार के नोटों पर प्रतिबंध लगाने पर सियासत शरू
नेता प्रतिपक्ष ने नोट बंद होने को बताया तुगलकी फरमान
कहा - पहले 2 हज़ार के नोट चालू किए अब खुद उस प्रतिबंध लगा रह हैं
एक दिन में केवल 10 नोट ही बदले जायेंगे, किसान मजदूर सबको कंगाल करने की योजना

12:42 PM

Bhopal AIIMS YOGA
- भोपाल एम्स जल्द शुरू करेगा योग से इलाज
- एम्स में अब योग से भी होगा बीमारियों का इलाज
- आधुनिक सुविधा के बावजूद बढ़ रहे शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन ,जैसे बीमारियों के चलते लिया गया निर्णय.
- योग के माध्यम से इन बीमारियों को ठीक करेगा एम्स
- एम्स ने अंतरराष्ट्रीय योग संस्थान स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू के साथ किया करार

12:40 PM

Mukhyamantri Tirth Yojna
चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. तीर्थार्थी इस बार तीर्थ दर्शन यात्रा पर हवाई जहाज से जाएंगे. कल यानी कि 21 मई से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा शुरू होगी. अब तक तीर्थार्थीयो को धार्मिक स्थलों की यात्रा ट्रेन से कराई जाती थी लेकिन अब हवाई यात्रा को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा..

 

10:57 AM

Anuppur Coal News
खनिज संपदा से परिपूर्ण अनूपपुर जिले में कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन बदस्तूर जारी है. ऐसे ही अवैध कोयले के भंडारण पर पहली बार खनिज विभाग ने दो स्थानों पर दबिश देकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 टन अवैध कोयला जब्त कर कार्रवाई की है. खनिज विभाग के इस कार्रवाई से कोल माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है.

10:49 AM

2000 Rupees Not Ban
2 हजार रुपए के नोट बंद किए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा 2 हजार के नोट को बन्द करके अंततः मोदी सरकार ने मान लिया कि उनका नोटबंदी का निर्णय गलत था. देश की अर्थ व्यवस्था को तबाह करने वाला निर्णय था. इससे देश के उद्योग धंधे व्यापार बंद हुआ था.

09:38 AM

Ujjain Fire
रतलाम रेल मंडल के उज्जैन स्तिथ मक्सी मार्ग रेलवे के एक गोडाउन में आग लगने का मामला सामने आया है. दरअसल यहां आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है. घटना मक्सी रोड पर एमपीईबी ऑफिस के पीछे बने रेल पथ के स्टोर रूम में रेलवे ट्रैक फिटिंग का सामान में आग लगी जिसमें रबर की प्लेट व अन्य चीजें थी. बमुश्किल 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया. गनीमत यह भी यही किसी प्रकार से कोई जनहानि या बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

 

09:37 AM

Shahdol Huband Wife Fight
- पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने खुद को मारा चाकू, 
- पत्नी से परेशान पति सूरज बैगा ने खुद के पेट में मारा चाकू
- गंभीर अवस्था मे उपचार के लिये जिला अस्पताल में  रेफर किया
 

09:04 AM

khargone suicide case
खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के माकड़खेड़ा के एक युवक और युवती ने कीटनाशक पीकर कर की आत्महत्या कर ली. कीटनाशक पीकर दोनो कसरावद पहुंचे. पुलिस से शादी की बात कही और कीटनाशक पीना बताया. कसरावद पुलिस ने ताबड़तोड़ दोनो को कसरावद अस्पताल लेकर गए वहां से दोनों को जिला अस्पताल खरगोन लाया गया. जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड दिया.

08:05 AM

Janjgir champa Road Accident
- ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत से दोनों चालको का मौके पर ही मौत,
- हथनेवरा बिर्रा रोड की घटना
- दो घायल और 2 की मौके पर हुई मौत
- दोनों गाड़ियों का उड़ा परखच्छा

08:03 AM

Hema Meena Case Update
- भ्रष्टाचार मामले में फंसी बर्खास्त सब इंजीनियर हेमा के सुपरविजन में हुए 30 प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए बनाई गई कमेटी
- दो सदस्यीय कमेटी से 15 दिन के अंदर मांगी जांच रिपोर्ट
- भ्रष्टाचार के मामले लोकायुक्त के शिंकजे में 232 गुना आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में फंसी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की मुश्किल और बढ़ी.
- लोकायुक्त पुलिस के साथ अब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने भी हेमा के सुपरविजन में हुए कामों की जांच शुरू की.
- एमडी पुलिस हाउसिंग ने एक कमेटी गठित की...

07:04 AM

ATS एसपी केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए
- मध्यप्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस गौरव तिवारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया...
- गृह विभाग ने आदेश जारी कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दी.
- वर्तमान में गौरव तिवारी पुलिस मुख्यालय में एसपी एटीएस के पद पर तैनात थे.
- वे कैबिनेट सेक्रेटेरिएट दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर चार साल के लिए सेवाएं देंगे...

06:50 AM

MP Election 2023 
- निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां की शुरू.
- विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप आज.
- 31 जिलों के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
- भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण.
- राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगा प्रशिक्षण.

06:39 AM

Chhattisgarh Weather
- छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में आज भी हल्की बारिश की संभावना.
- बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आने से बनी बारिश की संभावना.
- उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं ने बढ़ाया तापमान.
- दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आने से मौसम ठंडा.
- कल से प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना

06:02 AM

Chhindwara BJP 
छिन्दवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनीति पारा गर्म है. भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष को बालबुद्धि करार दिया है, साथ ही उन्हें अपने आंखों का इलाज कराने की सलाह भी दी है.

06:01 AM

Sheopur Kuno National Park
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में एक बार फिर से बड़े बाड़े से चीते खुले जंगल में पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़े गए है. इस बार कुनो प्रबंधन ने 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से आए 12 चीतो में से तीन चीतों को बड़े बाड़े से आजाद करते हुए, उन्हें खुले जंगल में रिलीज किया है. करीब तीन महीने की क्वारंनटाइन अवधि में रहने के बाद साउथ अफ्रीका के 12 चीतो में से फिलाल अभी दो नर और एक मादा चीते को ही कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ने की शुरुवात की गई है.

 

06:00 AM

Sehore District Hospital
-जिला अस्पताल में 19 ओर 20 मई की दरमियानी रात करीब ढाई बजे कुछ असामाजिक तत्वों में ड्यूटी डॉक्टरों से वाद - विवाद किया. विवाद इतना बढ़ा की डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और रात में ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोगों को मोर्चा संभालना पड़ा.

06:00 AM

Delhi visit Digvijay singh
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह दिल्ली दौरे पर रहेंगे 
- कांग्रेस के सीनियर नेताओ से करेंगे मुलाकात
- हाल ही में लौटे हैं कमलनाथ अपने दिल्ली दौरे से 
- कमलनाथ के आते ही दिग्विजय सिंह के दिल्ली दौरे ने बड़ाई राजनीतिक सरगर्मी।

Trending news