MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा, अब यहां भी होंगे उपचुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2289052

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा, अब यहां भी होंगे उपचुनाव

Jyotiraditya Scindia: मोदी 3.0 कैबिनेट गठन के बाद राज्यसभा की खाली हुई 10 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन 10 सीटों में मध्य प्रदेश की भी एक सीट शामिल, जहां अब उपचुनाव होगा. 

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा, अब यहां भी होंगे उपचुनाव

Madhya Pradesh By-Election: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट का गठन भी हो चुका है. लोकसभा चुनाव और केंद्रीय मंत्रियों के गठन के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई हैं, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन 10 सीटों में मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण खाली हुई है. अब इस सीट पर भी उपचुनाव होगा. 

MP की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं, इन सीटों में एक मध्य प्रदेश की सीट भी शामिल है. ये सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हुई है. ऐसे में अब यहां उपचुनाव होगा. इन सभी 10 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

लोकसभा चुनाव जीते सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर मोदी 3.0 कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. उनके चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई है. वहीं, उनका कार्यकाल 2026 तक था. ऐसे में अब उनकी जगह पर BJP के नए उम्मीदवार के लिए उपचुनाव होगा. 

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा से केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री थे. अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मोदी 3.0 कैबिनेट में वे लोकसभा सदस्य निवार्चित होने के बाद केंद्रीय मंत्री बने हैं. इस बार उन्हें दो मंत्रालय सौंपे गए हैं, जिसमें संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- Photos: MP के 250 साल पुराने किले में हुई थी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग, रियल में ऐसा दिखता है किला

MP की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के साथ-साथ दो विधानसभा सीटों पर भी उपुचनाव होगा. इनमें से एक सीट छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा शामिल है. इलेक्शन कमीशन ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का भी एलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक कमलेश शाह द्वारा इस्तीफा देकर BJP में शामिल होने के कारण इस सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है.

इसके अलावा सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट से विधायक शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं. हालांकि, बुधनी के लिए अब तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना, नजारा देख रह जाएंगे हैरान

Trending news