MP News: ATS की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख के नक्सली को पत्नी के साथ किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1836629

MP News: ATS की बड़ी कार्रवाई, 82 लाख के नक्सली को पत्नी के साथ किया गिरफ्तार

Jabalpur News: मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है.  ATS ने 82 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने नक्सली की पत्नी को भी पकड़ा है.

 

MP News: ATS की बड़ी कार्रवाई,  82 लाख के नक्सली को पत्नी के साथ किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  82 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को जबलपुर से पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है.अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगद राशि और प्रतिबंधित संगठन CPI का साहित्य बरामद हुआ है. ATS आरोपियों के मॉड्यूल और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. 

जानें पूरा मामला
बता दें कि 21 अगस्‍त को एटीएस नक्सली के बारे में सूचना दी गई थी. एटीएस ने फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव गोलकुंडा तेलंगाना निवासी और उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी रैमती उत्तर बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रेस का काम करती है. वहीं अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. 

नक्सली अशोक रेड्डी पर कई अपराध दर्ज
आरोपी अशोक रेड्डी के खिलाफ तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में मुख्य रूप से हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम, Arms Act एवं UA (P) Act से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज. अशोक रेड्डी पर तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश को मिलाकर 82 लाख रूपए का इनाम घोषित था.   नक्सली अशोक रेड्डी और उसकी पत्नी पर धारा 419 भारतीय दंड विधान, धारा 20 विधि विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में कब खत्म होगा VIP कल्चर? आम श्रद्धालु दर्शन को तरसे, CM शिवराज के खिलाफ लगे नारे

 

 जांच में जुटी है ATS
आरोपियों के पास से पिस्टल, कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगद राशि और प्रतिबंधित संगठन CPI का साहित्य बरामद किया गया है. ATS आरोपियों के मॉड्यूल और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. 

रिपोर्टर- आकाश द्विवेदी

Trending news