Trending Photos
IPL auction: इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. नीलामी में सभी 10 टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. आईपीएल 2023 के लिए इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ी अपनी किस्मत को आजमाएंगे. 10 टीमों में कुल 87 स्लॉट खाली है. इसमें 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है.
Pre-auction Team Briefings
Countdown for the #TATAIPLAuction 2023 begins pic.twitter.com/xCOSKBLCnZ
— IndianPremierLeague (@IPL) December 22, 2022
जानिए कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे
आपको बता दें कि इस साल ऑक्शन में 15 देशों के करीब 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेश करवाया था. इसमें से 14 देशों के 405 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें भारत के सबसे ज्यादा 714 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें 273 खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 57, अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड 27, अफगानिस्तान के 14, व अन्य देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
किस टीम के पास ज्यादा और कम पैसै
नीलामी से पहले ही 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के पास सर्वाधिक 42.25 करोड़ रुपये है. वहीं शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपये की सबसे छोटी पर्स है. गौरतलब है कि केकेआर ने 10 खिलाड़ियों को जाने दिया लेकिन ट्रेड के जरिए उन्होंने शार्दुल ठाकुर और लॉकी फ़र्ग्युसन और रहमानउल्लाह गुरबाज़ को खरीदा था.
एक टीम में कितने खिलाड़ी का होना आवश्यक?
हर फ्रैंचाइची में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रख सकती है. हर टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी रखे जा सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर
बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, कैमरून ग्रीन, मयंक अग्रवाल, सैम करन, जेसन होल्डर, आजिंक्य रहाणे, निकोलस पूरन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, और राइली रूसो, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल.