Railways News: अब MP में रेलवे ने बढ़ाई चिंता, कैंसिल हुई ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1843179

Railways News: अब MP में रेलवे ने बढ़ाई चिंता, कैंसिल हुई ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancel News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन के काम के कारण छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनें रद्द हुई थी, अब इसका आलम मध्य प्रदेश (MP Train Cancel News) में भी देखा जा रहा है बता दें कि यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. 

Railways News: अब MP में रेलवे ने बढ़ाई चिंता, कैंसिल हुई ये 10 ट्रेनें, देखें लिस्ट

प्रिया पांडे/ भोपाल: आने वाले एक दो दिन में रक्षाबंधन का त्योहार है, इससे पहले छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh Railways News) से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हुई थी. ये सिलसिला अब मध्य प्रदेश में भी देखा जा रहा है. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में तीसरी रेल लाइन के काम के कारण मध्य प्रदेश (MP Train Cancel News) से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

रद्द हुई ये ट्रेनें 
रेलवे लाइन के कार्य के चलते 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को निरस्त रहेगी.
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 2 सितंबर तक और 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 3 सितंबर को निरस्त रहेगी.
इसके अलावा 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त और 7 सितंबर को तथा 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितंबर को निरस्त रहेगी.
18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर तक तथा 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: आज लगा लें ये 5 पौधे, भगवान विष्णु की हो जाएगी कृपा

यात्रियों को होगी परेशानी
ट्रेन कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बता दें की रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से लोग अपने घर पर आ रहे हैं जो लोग घर पर आएंगे ट्रेन कैंसिल होने की वजह से उन्हें वापस जाते समय दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा. बता दें कि बधवाबारा स्टेशन के पास भी काम चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें: पुत्रदा एकादशी पर कर लें ये उपाय, 3 घंटे में पूरी होगी मनोकामना

ये ट्रेनें हुई थी रिस्टोर 
मध्य प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया था,  जिसमें रक्षाबंधन चलते 7 ट्रेनों को बहाल किया गया है. इनमें 08729 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 28 से 31 अगस्त तक, 08730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर - 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, 08806 गोंदिया - वडसा मेमू पैसेंजर- 28 अगस्त से 31 अगस्त और 08808 वडसा - चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर- 29 अगस्त से 1 सितंबर तक और 08805 चंदाफोर्ट- गोंदिया मेमू पैसेंजर- 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेंगी.

Trending news